वीजा नहीं मिला, बहरीन नहीं जा सके Indian Football Team के 7 खिलाड़ी

0
485
Visa issues 7 players of Indian football team miss Bahrain flight, may miss match
Advertisement

मनामा। अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने बहरीन गई Indian Football Team एक अजीबोगरीब परेशानी में फंस गई है। दरअसल टीम के 7 सदस्य वीजा संबंधित परेशानियों के कारण मुंबई से रवाना ही नहीं हो सके। ऐसे में अब टीम को इन खिलाड़ियों के बिना ही आज बहरीन के खिलाफ होने वाले मैच में उतरना पड़ सकता है।

दरअसल, 25 सदस्यीय Indian Football Team में से 18 खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच इगोर स्टिमक और सहयोगी स्टाफ सोमवार को मनामा पहुंच गए। लेकिन टीम के 7 खिलाड़ी भारत में ही अटक गए। भारतीय टीम को यहां बुधवार को मेजबान बहरीन के खिलाफ और शनिवार को बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं। लेकिन अब भारत में रह गए 7 खिलाड़ियों के इन मैचों में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है।

नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चौंकाया, 25 साल की उम्र में Tennis को कहा अलविदा

Indian Football Team: ये खिलाड़ी अटके भारत में

गोलकीपर अमरिंदर सिंह, रक्षा-पंक्ति के खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह एवं आकाश मिश्रा और मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, अनिकेत यादव तथा बिपिन सिंह टीम के अन्य साथियों के साथ नहीं जा सके। दरअसल, इन सातों खिलाड़ियों की वीजा मंजूरी समय पर हांसिल नहीं हो सकी। अब इस मसले पर कोच इगोर स्टिमक ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें अपनी यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 25 में से 7 खिलाड़ी मुंबई में ही रह गए हैं। हालांकि हम अभी भी उनके वीजा की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि ऐसा होने पर सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकेंगे।’

आज के मैच में खेलना तय नहीं

इगोर ने आगे कहा, ‘सभी खिलाड़ियों के वीजा के लिए करीब 2 महीने पहले ही आवेदन कर दिया गया था। फिलहाल भारत रह गए सातों खिलाड़ी बुधवार के मैच में खेल सकेंगे या नहीं यह तय नहीं है। हम उनकी मौजूदगी के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।’ इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के एक सूत्र ने कहा कि 7 खिलाड़ियों का वीजा मंगलवार को ही आ गया और वे बुधवार को मनामा के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों का वीजा आ गया है और वे बुधवार को उड़ान भरेंगे।’

Women’s World Cup 2022: बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया तीसरे पायदान पर, बांग्लादेश को दी करारी हार

क्या होगी रणनीति

स्टिमक से जब Indian Football Team की योजना के बारे में पूछे गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं ऐसी स्थिति में क्या करूंगा। मुझे देखना होगा कि यहां मनामा में कितने खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं। अगर ये 7 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे तब भी मैं उपलब्ध खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ एकादश को मैदान पर उतारूंगा।’

भारत ने अपने फुटबॉल इतिहास में बहरीन को कभी नहीं हराया है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1982 में गोलरहित ड्रॉ मैच रहा है। भारतीय टीम ने हालांकि 2019 में बहरीन को कड़ी टक्कर दी थी। उस समय टीम एशियाई कप के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के करीब थी लेकिन बहरीन ने स्टॉपेज टाइम में गोल करके जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here