Home sports Football La Liga: लुईस सुआरेज की बदौलत जीता एटलेटिको

La Liga: लुईस सुआरेज की बदौलत जीता एटलेटिको

0

नई दिल्ली। लुईस सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने ला लिगा (La Liga) में ओसासुना को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ एटलेटिको 7 साल में पहली बार खिताब जीतने के और करीब पहुंच गया है।

World Test Championship के फाइनल में भारत रचेगा इतिहास

23 मई को होगा अंतिम मुकाबला  

अब एटलेटिको मैड्रिड को 23 मई को रियल वल्लाडोलिड के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला जीतना होगा। एटलेटिको के लिए रीनन (82वें मिनट) और सुआरेज (88वें मिनट) ने गोल दागे। ओसासुना की ओर से एंटे बुडमीर ने 75वें मिनट में गोल किया था।  इस जीत से एटलेटिको के 37 मैचों में 25वीं जीत से 83 अंक हो गए हैं, जो दूसरे नंबर पर चल रहे गत चैंपियन रियल मैड्रिड (81) से दो अंक अधिक हैं।

Australian Open 2022 में मेलबर्न में ही होगा

खिताबी की दौड़ में रियल भी

रियल मैड्रिड ने नाचो (68वें मिनट) के एकमात्र गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से मात देकर खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा है। एटलेटिको को खिताब हासिल के लिए अंतिम दौर में जीत की जरूरत है जबकि रियल को जीत के अलावा एटलेटिको की हार की दुआ करनी होगी। रियल का अपना अंतिम मैच विल्लारियल के खिलाफ खेलना है।

Cricket : मालदीव से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

तो मेसी खेल चुके कैंप नाऊ में आखिरी मैच 
बार्सिलोना की टीम सेल्टा विगो के खिलाफ 1-2 की शिकस्त के साथ ही खिताब की दौड़ से बहार हो गई है। इसके साथ ही एक बार फिर से दिग्गज लियोनल मेसी के करियर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। ऐसी चर्चा है कि कैंप नाऊ में मेसी अपना अंतिम मुकाबला खेल चुके।

खिताब की दौड़ से बाहर हुआ बार्सिलोना

सेल्टा विगो के खिलाफ शिकस्त के बाद कोच रोनाल्ड कोमैन से पूछा कि मेसी ने कैंप नाऊ स्टेडियम में मेसी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है नहीं। वह अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version