ब्राजील को 1-0 से हराकर Messi ने जीता अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट
रियो डि जेनेरियो। लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अगुवाई में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से शिकस्त देकर कोपा अमेरिका 2021 कप जीत लिया है। इस तरह अर्जेंटीना ने 28 बाद एक बार फिर इस टूर्नामेंट को जीता है। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी ने भी अपने इंटरनेशनल खिताबों के सूखे को समाप्त कर दिया है। फुटबाल का यह आधुनिक जादूगर अपने शानदार करियर में अभी तक अर्जेंटीना को एक भी इंटरनेशनल खिताब नहीं जिता सका था। ऐसे में अब मेसी के खाते में भी पहला इंटरनेशल खिताब आ गया है। मैच का एकमात्र गोल एंजिल डि मारिया ने मैच के 21वें मिनट में किया।
😘 🏆 #VibraElContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/8hnulgDfwo
— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021
अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में कोपा अमेरिका कप जीता था। इसके बाद से टीम 4 बार कोपा अमेरिका फाइनल और 1 बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन जीत एक बार भी नहीं मिल सकी। टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन खेल के के लिए Messi को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और टॉप गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया।
¡ACÁ ESTÁ LA COPA! Lionel Messi 🔟🇦🇷 levantó la CONMEBOL #CopaAmérica y desató la locura de @Argentina
🇦🇷 Argentina 🆚 Brasil 🇧🇷#VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/PCEX6vtVee
— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021
जीत के बाद जबर्दस्त जश्न
मैच खत्म होते ही अर्जेंटीना में जश्न शुरू हो गया। लोग सड़कों पर उतर आए। वहीं माराकाना स्टेडियम में भी अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों ने Messi को घेर लिया और करीब 10 मिनट तक जीत का जश्न मनाते रहे। इस दौरान मेसी सहित तमाम खिलाड़ी भावुक हो गए। खिलाड़ियों ने मेसी को हवा में उछाल-उछाल कर जीत की बधाई दी।
🇦🇷 ¡BAILA COMO EL PAPU! 🤩🕺🏽
🇦🇷 Argentina 🆚 Brasil 🇧🇷#VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/rLdxv4GcdV
— Copa América (@CopaAmerica) July 11, 2021
16 साल के करियर में पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी जीते मेसी
34 साल के Messi ने अब तक करियर में 10 ला लीगा, 4 UEFA चैंपियंस लीग टाइटल जीते हैं। इसके साथ ही वे 6 बार के बैलोन डी’ओर विजेता भी हैं। अब उनके नाम कोपा अमेरिका के रूप में इंटरनेशनल ट्रॉफी भी है। 2005 में अर्जेंटीना की ओर से डेब्यू करने के बाद से अब तक वे 4 वर्ल्ड कप और 6 कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेल चुके हैं। 2015 और 2016 कोपा अमेरिका में अर्जेंटीनी टीम उनकी ही कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी। पर दोनों में टीम को हार मिली थी।
SL vs Ind सीरीज की तारीख फिर बढ़ी, जानिए पूरा शेड्यूल
फाइनल तक का सफर
ब्राजील ने टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज में वेन्जुएला के खिलाफ 3-0 और पेरू के खिलाफ 4-0 से जीत के साथ की थी। इसके बाद टीम ने कोलंबिया को 2-1 से हराया था। वहीं, इक्वाडोर के खिलाफ ब्राजील को लास्ट ग्रुप मैच में ड्रॉ से संतुष्ट रहना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में टीम ने चिली को 1-0 और सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से हराया।
अर्जेंटीनी टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत चिली के खिलाफ जीत से की थी। इसके बाद ग्रुप स्टेज में ही उन्होंने उरुग्वे को 1-0, पराग्वे को 1-0 और बोलीविया को 4-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने इक्वाडोर को 3-0 से हराया। इसके बाद कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच फुल टाइम तक 1-1 से ड्रॉ रहा। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने उन्हें 3-2 से हराया।