Copa America के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी अर्जेंटीना और कोलंबिया
नई दिल्ली। ब्राजील Copa America कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारतीय समयानुसार आज सुबह खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील ने पेरू को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका मुकाबला कल अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। ब्राजील की जीत के हीरो रहे सुपरस्टार नेमार। हालांकि टीम के लिए एकमात्र गोल लुकास पकेटा ने दागा।
NEY JÁ ESTÁ ACOSTUMADO! 🎩
Neymar foi o melhor Jogador da Partida 🥇#VibraOContinente #CopaAmérica pic.twitter.com/0LBShTiRNm— Copa América (@CopaAmerica) July 6, 2021
IPL: जा सकती है रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी !!
गौरतलब है कि ब्राजील की टीम कोरोना के कहर के कारण Copa America टूर्नामेंट में खेलना ही नहीं चाह रही थी। वहीं अब टीम ने बिना किसी हार के फाइनल तक का सफर पूरा कर लिया है। पेरू के खिलाफ इस टूर्नामेंट में ब्राजील की यह दूसरी जीत रही। सेमीफाइनल से पहले ग्रुप चरण में भी दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में भी ब्राजील ने पेरू को 4-0 से हराया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि यह देखना रोचक होगा कि ब्राजील के सामने अर्जेंटीना होगी या कोलंबिया।
Stephanie Taylor ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
2019 का खिताब ब्राजील ने जीता था
इससे पहले वर्ष 2019 का Copa America टूर्नामेंट ब्राजील ने जीता था। फाइनल में ब्राजील ने पेरू को ही 3-1 से शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की तरफ से गैब्रियल जीसस और पेरू के आंद्रे कारिलो नहीं खेल पाए क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रेड कार्ड दिखाया गया था। इसके बावजूद भी मैच काफी रोचक रहा। पेरू के खिलाड़ियों ने ब्राजील के फारवर्ड्स पर काबू करके रखा। यही कारण रहा कि मैच में सिर्फ एक ही गोल हो सका।