WTC Points Table: बांग्लादेश की पाक पर जीत से बदले समीकरण, टॉप पर भारत

0
372
WTC Points Table BAN vs PAK Bangladesh on 6th position, Team India on top position
Advertisement

रावलपिंडी। WTC Points Table: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान पर बांग्लादेश की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। जहां इस जीत से बांग्लादेश को फायदा पहुुंचा है, वहीं इंग्लैंड की भी लॉटरी लग गई है। शीर्ष पर अभी भी भारत मौजूद है।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से जीत हांसिल की। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन ठोक दिए और 117 रन की बड़ी बढ़त हांसिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान सिर्फ 146 रनों पर सिमट गया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया और ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।

Shikhar Dhawan ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश को अंक तालिका में फायदा

पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम WTC Points Table में छठे पायदान पर पहुंच गई है। उनका अंक प्रतिशत 40 का हो गया है। वहीं, खाते में 24 अंक हो गए हैं। इससे पहले बांग्लादेश आठवें स्थान पर थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम को इस हार से नुकसान झेलना पड़ा है। टीम सातवें पायदान से आठवें स्थान पर खिसक गई। उनके खाते में 22 अंक हैं और अंक प्रतिशत 30.56 का है।

Rohit Sharma ने इन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीत का श्रेय

इंग्लैंड को भी फायदा, चौथे स्थान पर पहुंचा

दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) में लंबी छलांग लगाई है। ओली पोप की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ये इस सत्र में इंग्लैंड की 14 टेस्ट मैचों में सातवीं जीत है। इससे उनके खाते में 69 अंक हो गए हैं और उनका अंक प्रतिशत 41.07 हो गया है। इंग्लैंड की टीम अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

Women’s T20 World Cup का रोमांच दिखेगा UAE के इन दो शहरों में

शीर्ष पर भारत बरकरार

भारत और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रमशः 68.5 और 62.5 अंकों के साथ WTC Points Table में शीर्ष दो पर बरकरार हैं। भारतीय टीम को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।