Women’s T20 World Cup का रोमांच दिखेगा UAE के इन दो शहरों में

852
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s T20 World Cup का आयोजन यूएई में होगा। आईसीसी इस संबंध में औपचारिक ऐलान कर चुका है। पहले ये आयोजन बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां के राजनीतिक हालातों के चलते वर्ल्ड कप अब यूएई में कराने का निर्णय लिया गया। हालांकि मेजबानी अभी भी बांग्लादेश के पास ही रहेगी। यानि बांग्लादेश की मेजबानी में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप यूएई में होने जा रहा है।

इसी के साथ अब UAE के दो शहर इस आयोजन के लिए तैयार हो रहे हैं। ये शहर हैं दुबई और शारजाह। दोनों ही शहरों में क्रिकेट के प्रति जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिलती है। दुबई स्टेडियम जहां दुनिया के सबसे शानदार क्रिकेट स्टेडियम्स में शामिल है। वहीं शारजाह किसी जमाने में एशिया के सबसे लोकप्रिय ग्राउंड के तौर पर जाना जाता था, खासतौर पर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर। ऐसे में अब एक बार फिर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में फैंस यहां के माहौल का पूरा मजा लेंगे।

ICC अध्यक्ष पद पर जय शाह की मजबूत दावेदारी, क्या करेंगे आवेदन?

3 अक्टूबर शुरू होने जा रहे Women’s T20 World Cup के मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘बांग्लादेश में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन कर सकता था।’ श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी टूर्नामेंट अपने यहां कराने में रुचि दिखाई थी, लेकिन काउंसिल ने मुकाबले UAE में कराने का फैसला लिया।

Vinesh Phogat को इस कारण नहीं मिला सिल्वर, CAS ने किया खुलासा

BCCI कर चुका है इनकार

भारत Women’s T20 World Cup की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था। बांग्लादेश में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे।

WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी मात, टेस्ट सीरीज 1-0 से की अपने नाम

दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

Women’s T20 World Cup सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेंगी। अभी तक तय शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

Share this…