नई दिल्ली। WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 40 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। यह साउथ अफ्रीका की इंडीज पर लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत है। केशव महाराज को प्लेयर ऑफ इ सीरीज घोषित किया। उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट हांसिल किए। WI vs SA दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंडीज को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 66.2 ओवर में 222 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 160 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 246 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 144 रन बनाए थे।
🟢🟡Match Result
🇿🇦South Africa wins by 40 runs.
The Sir Vivian Richards Trophy is ours! 🏆#WozaNawe #BePartOfIt #SAvWI pic.twitter.com/u7RY7yXbdB
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 17, 2024
साउथ अफ्रीका ने 23 रन बनाकर गंवाए 5 विकेट
गयाना के प्रोविडिंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे और निर्णायक मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम की दूसरी पारी 246 रनों पर ही खत्म हो गई। मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 223 रन से आगे खेलते हुए साउथ अफ्रीका अपने स्कोर में 23 रन जोड़कर सिमट गई। आखिरी 10.4 ओवर में टीम ने महज 23 रनों पर ही बाकी के 5 विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज के जेडन सील्स 61 रन देकर 6 विकेट झटके। जबकि गुणाकेश मोती और जोमेल वॉरिकन ने 2-2 विकेट लिए।
Jayden Seales excelled with a career-best spell to restrict the Proteas in Guyana ⚡#WTC25 | #WIvSA 📝: https://t.co/QsZP616BAy pic.twitter.com/niRIzE9L9g
— ICC (@ICC) August 17, 2024
खराब रही विंडीज की शुरुआत
WI vs SA दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जीत के लिए 263 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर माइकल लुईस 4 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने पारी को कैसी कार्टी के साथ संभाला और टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 54 के स्कोर पर ब्रेथवेट 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जल्दी ही कार्टी भी मुडलर की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए।
Sanju Samson होना आसान नहीं है… चयनकर्ताओं की पसंद नहीं बन पा रहे
104 रनों पर ही गिर गए विंडीज के 6 विकेट
वेस्टइंडीज ने 62 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एलिक अथनाजे और केवम हॉज ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों स्कोर को 99 रन तक ले जा सके और रबाडा ने हॉज को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया। टीम को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद अथनाजे भी पवेलियन लौट गए।
Man of the Match! 🏏
Wiaan Mulder is the man of the match for the 2nd and final test.
Well played and well deserved champ! 👏#WozaNawe #BePartOfIt #SAvWI pic.twitter.com/Yo6q9TK6Vv
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 17, 2024
डिसिल्वा और मोती ने पारी को संभाला
104 रन पर वेस्टइंडीज के जिसके बाद गुणाकेश मोती और जोशुआ डिसिल्वा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 181 तक ले कर गए। दोनों के बीच 105 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी हुई। मोती ने 59 गेंदों का सामना कर 45 रन और डिसिल्वा ने 51 गेंद का सामना कर 27 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद जोमिल वॉरिकन ने पारी को संभालने का प्रयास किया और एक छोर पर डटे रहे, पर उन्हें किसी अन्य बैटर का साथ नहीं मिल पाया। वे 25 रन बना कर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और कगिसो राबाडा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं वियान मुडलर और डेन पिडिट ने 2-2 विकेट लिए।