ICC अध्यक्ष पद पर जय शाह की मजबूत दावेदारी, क्या करेंगे आवेदन?

0
356
ICC chairman Greg Barclay will retire, BCCI secretary Jay Shah may claim for it
Advertisement

नई दिल्ली। ICC: क्या बीसीसीआई सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए अध्यक्ष बनेंगे? ये सवाल इन दिनों क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का वर्तमान कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। बार्कले ने साफ कर दिया है कि वो अब आगे इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे। इसके बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह की एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं। आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। लिहाजा तब तक इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा।

WI vs SA: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी मात, टेस्ट सीरीज 1-0 से की अपने नाम

दो साल का होता है कार्यकाल

आईसीसी चेयरमैन का कार्यकाल दो साल का होता है। कोई भी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और अब विजेता के लिए नौ मत का साधारण बहुमत (51 फीसदी) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं।

Women’s T20 World Cup: भारत नहीं करेगा मेजबानी, ICC का प्रस्ताव ठुकराया

बार्कले ने तीसरे कार्यकाल से किया इनकार

ICC ने कहा, आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे। बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया। मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और नए चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

IND vs SL वनडे सीरीज के पहले मैच में अंपायरों से हुई थी ये बड़ी गलती

शाह के पास सुनहरा अवसर

वोटिंग करने वाले 16 सदस्यों में से अधिकांश के साथ शाह के बहुत अच्छे संबंध हैं। वर्तमान में बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है। जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ अवधि) लेना होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित बीसीसीआई के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है। कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 वर्षों तक पद पर रह सकता है, राज्य संघ में नौ और बीसीसीआई में नौ वर्ष। यदि शाह अपने सचिव पद का एक वर्ष शेष रहते हुए आईसीसी में जाने का निर्णय लेते हैं तो उनके पास बीसीसीआई में चार वर्ष शेष रह जाएंगे। वह 35 वर्ष की आयु में ICC के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन हो सकते हैं। जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है।