Paris Olympics: विनेश फोगाट प्रकरण में सुनवाई पूरी, जानिए कब आएगा फैसला

0
399
Paris Olympics 2024 Hearing on Vinesh Phogat appeal completed, Sports Arbitration, Aman sehrawat

पेरिस। Vinesh Phogat: भारत की रेसलर विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (CAS) में सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। हालांकि इससे पहले तदर्थ विभाग ने दावा किया था कि फैसला रविवार को पेरिस ओलंपिक के समाप्त होने से पहले आ सकता है। CAS में विनेश का पक्ष जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा। सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था। उसके बाद मौखिक बहस हुई।

Paris Olympics: अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का छठा पदक

क्या है मामला?

दरअसल, Vinesh Phogat को महिला 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था जिस कारण वह मेडल जीतने से चूक गई थीं। विनेश ने खेल पंचाट के सामने दो अपील की थी। पहली यह कि उन्हें गोल्ड मेडल मैच में खेलने का मौका दिया जाए। दूसरा यह कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिले। पहली अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था और कहा था कि हम फाइनल को नहीं रोक सकते।

Paris Olympics: जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड

100 ग्राम वजन बढ़ने से हुआ विवाद

खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश की अपील स्वीकार ली थी। विनेश ने गोल्ड मेडलिस्ट सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी। Vinesh Phogat की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है क्योंकि मंगलवार को अपने मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित सीमा के अंदर था।

IOA को समाधान की उम्मीद

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस मामले के सकारात्मक समाधान की उम्मीद जताई है। आईओए ने एक बयान जारी कर कहा, ’हमें उम्मीद है कि विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा। चूंकि मामला अभी विचाराधीन है तो आईओए इतना ही कह सकता है कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू), अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और आईओए की बात करीब तीन घंटे तक सुनी। इसके बाद उन्होंने संकेत दिया कि आदेश का कार्यकारी हिस्सा जल्दी ही आएगा जबकि विस्तृत फैसला बाद में सुनाया जाएगा।’

Paris Olympic Hockey: स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज जीता भारत, श्रीजेश को शानदार विदाई

उषा ने सहयोग के लिए दिया धन्यवाद

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सुनवाई के दौरान सहयोग और दलीलों के लिए साल्वे, सिंघानिया और क्रीडा कानूनी टीम को धन्यवाद दिया। उषा ने कहा, आईओए मानता है कि Vinesh Phogat का साथ देना उसका फर्ज है और मामले का नतीजा चाहे जो हो, हम उसके साथ खड़े हैं। हमें उसकी उपलब्धियों पर गर्व है।