पेरिस। Paris Olympics: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक जेवलिन थ्रो का सिल्वर मेडल जीता है। इस इवेंट का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया और यही उनका फाइनल स्कोर रहा। लेकिन अरशद नदीम ने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर के स्कोर के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और अंत में इसी स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया। अरशद ने 6 में से 2 थ्रो 90 से ज्यादा फेंके।
SILVER 🥈 Neeraj Chopra has done it again for India 🇮🇳
Best throw of 89.45M 🔥
#Paris2024 #NeerajChopra pic.twitter.com/Tkopu6k1Kx— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
Paris Olympics फाइनल में ऐसे रहे नीरज के थ्रो
– नीरज का पहला प्रयास असफल रहा। उनसे पहले जर्मनी जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने फाउल थ्रो किए।
– नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 89.45 स्कोर किया। उन्होंने सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम नंबर-1 हैं। उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंका। उन्होंने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया।
– नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में भी फाउल किया और वह 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फिलहाल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अरशद नदीम ने तीसरे प्रयास में 88.72 मीटर का थ्रो फेंका और वह शीर्ष पर हैं।
– नीरज चोपड़ा ने चौथे प्रयास में भी फाउल किया।
– नीरज चोपड़ा ने पांचवे प्रयास में भी फाउल किया।
– नीरज चोपड़ा ने छठे प्रयास में भी फाउल किया।
Neeraj Chopra wins the Silver🥈
First Silver for India in the Paris Olympics 2024.
Proud Moment for India!#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Athletics@mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslive @DDIndialive @AkashvaniAIR @Media_SAI @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/mh85joqA0i
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
कुश्ती में फाइनल हारे अमन सेहरावत
Paris Olympics में भारतीय रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक में 57 kg का सेमीफाइनल मैच हार गए। उन्हें जापान के रे हिगुची ने 10-0 से हराया। अमन अब शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
Wrestling (Men’s freestyle 57kg Semifinal) :Aman Sehrawat will be in action at 9:45PM.
Watch LIVE on DD Sports 1.0 📺 (DD Free Dish) #Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #wrestling @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational… pic.twitter.com/P9u2cm5VTZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
अमन ने दिखाया दम, एकतरफा जीते दो मुकाबले
Paris Olympics में रेसलिंग के 57 किग्रा भार वर्ग में अमन सहरावत ने शानदार खेल दिखाया। प्री क्वार्टर फाइनल में अमन का पहला मुकाबला मैसेडोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव से हुआ। अमन ने ईगोरोव को इस मैच में एक भी अंक हांसिल नहीं करने दिया और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला 10-0 से जीता।
Aman Sehrawat moves to the Semi Finals 🔥
🤼♂️ He defeated Zelimkhan Abakarov of Albania by 12-0.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #wrestling@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive pic.twitter.com/xenNR7KAmi
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 8, 2024
इसी के साथ अमन ने इस भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यहां अमन का सामना अल्बानिया के अबकारोव जेलिमखान से हुआ। यहां भी अमन ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा और जेलिमखान को कोई मौका नहीं दिया। अमन ने ये मुकाबला भी एकतरफा अंदाज में 12-0 के अंतर से जीता और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। सेमीफाइनल तक के सफर में अमन ने अपने विरोधी पहलवानों को एक भी अंक हांसिल नहीं करने दिया।
Paris Olympics: आज आएगा भारत का पहला गोल्ड! नीरज चोपड़ा उतरेंगे जेवलिन थ्रो फाइनल में
हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस ओलंपिक में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मैडल भारतीय हॉकी टीम ने जीत लिया है। तीसरे स्थान के लिए खेले गए इस मुकाबले में भारत ने स्पेन ने 2-0 से शिकस्त दी। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। वो 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी हैं। यह मेडल इस मायने भी ज्यादा स्पेशल हो गया कि भारतीय टीम की दीवार गोलकीपर श्रीजेश का ये आखिरी इंटरनेशल मैच था। उन्होंने Paris Olympics से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। लिहाजा टीम इंडिया ने मेडल के साथ अपने सबसे शानदार खिलाड़ी को बेहतरीन विदाई दी। इस तरह श्रीजेश भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं जिनके नाम ओलंपिक में एक से अधिक मेडल हैं। श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा थे।
🥉 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐦𝐞𝐧’𝐬 𝐡𝐨𝐜𝐤𝐞𝐲 𝐭𝐞𝐚𝐦! 🔥
Harmanpreet Singh and co. help 🇮🇳 claim their 1️⃣3️⃣th medal in hockey at the Olympics! 💪#Paris2024 pic.twitter.com/t7rMnEFQCa
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 8, 2024
ओलिंपिक में हॉकी का 13वां मेडल जीता
Paris Olympics में हॉकी ब्रॉन्ज मेडल भारतीय टीम का ओलंपिक हॉकी में 13वां मेडल है। यह टीम का चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले टीम 8 गोल्ड और एक सिल्वर जीत चुकी है। भारत ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक गेम्स में हॉकी का ब्रॉन्ज जीता है। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने 1968 और 1972 के ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते थे।