IND vs SL वनडे सीरीज के पहले मैच में अंपायरों से हुई थी ये बड़ी गलती

0
516
No Super Over, big mistake of the umpires in the first match of IND vs SL ODI series

नई दिल्ली। IND vs SL ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर  सामने आई है। दरअसल इस मैच में अंपायरों से बड़ी गलती हो गई और इसका सीधा असर मैच के परिणाम पर भी पड़ा।

दरअसल, भारत-श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज का यह पहला मुकाबला टाई हो गया था और अब अंपायरों ने सुपर ओवर नहीं कराने जाने पर गलती मान ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार मैच के फील्ड अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और चौथे अंपायर रूचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने इस मामले में गलती मानी है। रिपोर्ट के अनुसार सभी ने आंतरिक तौर पर स्‍वीकार किया कि आईसीसी के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर कराने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। इसी कारण ये परेशानी हुई

Duleep Trophy 2024: टीमों का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित और कोहली, श्रेयस अय्यर-ईशान की वापसी

अंपायरों ने की नियम समझने में भूल

रिपोर्ट के अनुसार सभी अंपायर्स ने यह माना कि उन्होंने नियमों को समझने में लेकर भूल की। ICC के खेल नियमों में कहा गया था कि टाई होने की स्थिति में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी। उन्हें भ्रम था कि क्या इस IND vs SL सीरीज के लिए श्रीलंका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच समझौते में सुपर ओवर खेले जाने की अनुमति है या नहीं, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सभी वनडे मैच में जो टाई पर समाप्त होते हैं, उनमें समय और परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर खेला जाएगा।

क्या कहता है ICC नियम

वर्ष 2023 में ICC ने वनडे मैचों के लिए जारी किए गए नए नियमों में कहा था कि यदि दोनों पारियों के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं, तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे, जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा।

BCCI ने बदला बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

सीरीज का पहला मैच हुआ था टाई

कोलंबो में खेले गए IND vs SL सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 230 रन बनाए। टीम इंडिया को 231 रन के टारगेट हासिल करने के लिए अंतिम तीन ओवर में पांच रन की जरूरत थी और उसके पास दो विकेट शेष थे। यहां पर शिवम दुबे ने एक चौका लगाया, लेकिन 48वें ओवर में भारत ने लगातार दो गेंदों पर दोनों विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम भी सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में 230 रन ही बना पाई थी और यह मैच टाई हो गया।