WI vs SA : तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से दी मात

0
418
WI vs SA 3rd T20 West Indies beat South Africa by 30 runs
Advertisement

त्रिनिदाद। WI vs SA: मेजबान वेस्टइंडीज ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। देर रात खेले गए दूसरे मुकाबले में इंडीज ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से शिकस्त दी। तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए दूसरे WI vs SA टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में 180 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 149 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शमार जोसेफ ने भी 3 विकेट हांसिल किए।

WTC Points Table: बांग्लादेश की पाक पर जीत से बदले समीकरण, टॉप पर भारत

वेस्टइंडीज की अच्छी शुरूआत

तीसरे WI vs SA टी20 मुकाबले में टॉप ऑर्डर ने वेस्टइंडीज को मजबूत शुरुआत दी। ओपनर शाई होप और एलिक एथनाज पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। एथनाज 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद होप ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े और स्कोर 80 पार पहुंचाया। लिजार्ड विलियमस ने एथनाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। होप ने 41 और पूरन ने 19 रनों का योगदान दिया।

पॉवेल और रदरफोर्ड ने पारी को दी मजबूती

कप्तान रोवमन पॉवेल ने 22 बॉल पर 159.09 के स्ट्राइक रेट से 35 रन की पारी खेली। उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे। पॉवेल ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ 5वें विकेट के लिए 28 बॉल पर 47 रन की पार्टनरशिप करके टीम को 150 पार पहुंचा दिया। रदरफोर्ड ने 18 बॉल पर 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लिजार्ड विलियमस ने 3 विकेट लिए। 2 सफलताएं पैट्रिक क्रूगर को मिलीं।

Shikhar Dhawan ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

रिकेलटन और हैंड्रिक्स की शानदार शुरुआत

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान रिकेलटन और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका को जबर्दस्त शुरूआत दी। टीम ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था। लेकिन पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में दोनों ओपनर आउट हो गए। दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। रिकेलटन ने 20 और हैंड्रिक्स ने 44 रन का योगदान दिया।

Rohit Sharma ने इन तीन लोगों को दिया T20 World Cup जीत का श्रेय

20 रन बनाने में गंवाए आखिरी 7 विकेट

शानदार शुरूआत के बाद लगातार दो झटके लगे लेकिन इससे भी साउथ अफ्रीका उबर गई थी। एक समय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना चुकी थी। लेकिन यहीं से विकेटों की पतझड़ शुरू हो गई। 129 रन के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। यहां ट्रिस्टन स्टब्स 28 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही टीम बिखर गई। अफ्रीकी टीम ने अगले 20 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान एडेन मार्करम ने 19 और रासी वान डर डुसेन ने 17 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इस अहम WI vs SA मुकाबले में पूरी टीम 19.4 ओवर्स में 149 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड और शमार जोसेफ ने 3-3 विकेट लिए। अकील हुसैन ने 2 विकेट हासिल किए। 1-1 विकेट मैथ्यू फोर्डे और गुणाकेश मोती के खाते में गया।