WTC Final विजेता को मिलेगी बंपर प्राइज मनी, इस रकम के आगे IPL भी फेल

899
Advertisement

लंदन। WTC Final: आईपीएल और फ्रेंच ओपन के खुमार के बाद अब क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले की बारी है। ऐसी चैंपियनशिप जिसका फाइनल दो साल में एक बार होता है। जब टूर्नामेंट इतना लंबा चलता हो तो प्राइज मनी भी लाजवाब ही होगी, ऐसा ही है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से होने वाली वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को जितनी इनामी राशि मिलेगी उतनी तो आईपीएल या फ्रेंच ओपन के चैंपियन को भी नहीं मिली थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जब 3 जून को आईपीएल का खिताब जीता तो उसे 20 करोड़ की प्राइज मनी मिली।

इस बार डब्ल्यूटीसी चैंपियन को मिलेंगे 30.7 करोड़

अब 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका WTC Final में दो-दो हाथ करेंगे। मुकाबला जीतने वाली टीम के सिर टेस्ट चैंपियन का सेहरा तो सजेगा ही लेकिन उसे करीब 30.7 करोड़ रुपए (3.6 मिलियन डॉलर) का इनाम भी मिलेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने वाली टीम को करीब 18.53 करोड़ रुपए (2.16 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। यह आईपीएल चैंपियन आरसीबी को मिली राशि से थोड़ी ही कम है। बता दें कि जब भारत ने पिछले साल टी20 खिताब जीता था तो करीब 20.4 करोड़ रुपए मिले थे। यानी डब्ल्यूटीसी चैंपियन को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से कहीं ज्यादा इनामी राशि मिलने वाली है।

टीम इंडिया भी होगी मालामाल

भारतीय टीम ने 2021 और 2023, दोनों WTC Final खेले हैं, जहां उसे क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। टीम इंडिया को 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट और 2023 में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार मिली थी। इस बार टीम इंडिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम को तीसरे स्थान पर रहने के लिए भी 12.32 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। चौथे स्थान पर रहे न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को भी खूब सारा पैसा मिलने वाला है। यहां तक कि 9वें और आखिरी स्थान पर रहे पाकिस्तान को 4.1 करोड़ भारतीय रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है।

Nicholas Pooran ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 29 की उम्र में एक शानदार करियर का अंत

फ्रेंच ओपन के सामने भी फेल है आईपीएल की राशि

आईपीएल प्राइज मनी की तुलना तुरंत पीएसएल के विजेता को मिलने वाली रकम से की गई। पाकिस्तानी टी20 लीग पीएसएल के चैंपियन को 4.25 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी। बहुत सारे खेलप्रेमी टूर्नामेंट को उनकी प्राइज मनी से भी आंकते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह दिलचस्प जानकारी हो सकती है कि आईपीएल चैंपियन को भले ही पीएसएल से करीब चार गुना रकम मिली हो लेकिन यह फ्रेंच ओपन से कम है। स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने रविवार को जब फ्रेंच ओपन के फाइनल में यानिक सिनर को हराया तो उन्हें 2.55 मिलियन यूरो (करीब 24 करोड़ 95 लाख रुपए) मिले। जाहिर है आईपीएल जीतने पर जितनी रकम पूरी टीम को मिली, उससे ज्यादा फ्रेंच ओपन में एक खिलाड़ी ले गया। हालांकि टॉप पर WTC Final विजेता ही बना रहेगा।

Share this…