WTC Final: …तो टीम इंडिया कर लेगी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

0
747
WTC Final: Team India australia new zealand world test championship final live update
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून को साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व कप टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेलेंगी। इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 फाइनल खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी, वहीं न्यूजीलैंड टीम का यह 5वां ICC फाइनल रहेगा।

Copa America : ब्राजील ने वेनेजुएला को दी 3-0 से मात

ICC टूर्नामेंट में अब तक खेले गए कुल 53 फाइनल 

वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका टीम 8-8 फाइनल खेलने के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। अब तक ICC टूर्नामेंट में कुल 53 फाइनल खेले गए। सबसे कम साउथ अफ्रीका ने एक ही WTC Final खेला है।

French Open 2021: सिंगल के बाद डबल्स का खिताब भी बारबोरा क्रेजसिकोवा के नाम

टीम इंडिया के पास वेस्टइंडीज की बराबरी का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम यदि WTC Final जीतती है, तो यह उसकी किसी भी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5वीं जीत होगी। इस मामले में वह दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज की बराबरी कर लेगी। वैसे सबसे ज्यादा फाइनल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बनी हुई है। उसने 10 में से 7 बार खिताबी मुकाबला जीता है।

Euro Cup: England ने क्रोएशिया को 1-0 से दी शिकस्त

टीम इंडिया इतिहास रचेगी

ICC की यह पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। ऐसे में यदि टीम इंडिया यह खिताब जीत जाती है, तो वह कोई 2 ICC टूर्नामेंट का पहला सीजन जीतने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी। तब फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में 3 बार फाइनल खेला, जिसमें 2 बार 1983 और 2011 में चैंपियन बनी। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें एक बार 2007 में जीत दर्ज की। 2014 में टीम को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी।

टीम इंडिया ने 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खेला फाइनल 

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला, जिसमें 2013 में इंग्लैंड को मात देकर खिताब पर अपना कब्जा किया था। एक बार 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने से श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। साल 2000 में न्यूजीलैंड और 2017 में पाकिस्तान से हार मिली थी।

टीम इंडिया 9 ICC टूर्नामेंट में 10 बार फाइनल खेल चुकी

टीम इंडिया का यह 10वें ICC टूर्नामेंट का फाइनल होगा, लेकिन सिर्फ मैच की बात करें तो यह 11वां फाइनल होगा। इस लिहाज से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का भी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है। दरअसल, 29 सितंबर 2002 को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया ICC चैंपियंस ट्रॉफी का बारिश के कारण धुल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here