WPL Auction: अनकैप्ड काशवी गौतम को 2 करोड़, सिर्फ 30 खिलाड़ियों पर दाव

284
Advertisement

मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए कल शनिवार को WPL Auction पूरा हो गया है। टूर्नामेंट की 5 टीमों ने 12.75 करोड़ रुपए खर्च कर 30 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है। इस नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें 61 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थी। इन सभी में से सिर्फ 30 खिलाड़ियों को खरीदा गया। जिसमें 21 भारतीय और 9 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। नीलामी में 6.85 करोड़ रुपए की राशी से 21 भारतीय खिलाड़ियों पर तथा 9 विदेशी खिलड़ियों पर 5.90 करोड़ रुपए खर्च किये गए। भारत की काशवी गौतम और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही, दोनों को 2-2 करोड़ रुपए में खरीदा है।

NZ vs BAN 2nd Test: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से ड्रॉ

इन टीमों ने खर्ची सबसे ज्यादा धन राशी

WPL Auction में कुल 5 प्लेयर्स करोड़पति बनीं हैं, जिनमें से 2 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स, 2 बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज है। नीलामी में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी गुजरात जायंट्स ने खरीदे। गुजरात ने सबसे ज्यादा 4.50 करोड़ रुपए खर्च किये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 खिलाड़ियों को खरीदा। लेकिन, इनमें एक भी करोड़पति नहीं रहीं।

वहीं, मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन, सबसे कम 1,65 करोड़ रुपए खर्च किये। यूवी वॉरियर्ज ने 2.10 करोड़ रुपए की धन राशी खर्च कर 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। इसके अलावा दिल्ली ने 2.20 करोड़ रुपए खर्च कर सबसे कम 3 ही खिलाड़ी खरीदे।

IND vs SA: द. अफ्रीका पहुंचकर भी ‘चिल करते दिखे शुभमन गिल’, शेयर की शर्टलेस फोटो

सभी टीमों ने ऑलराउंडर्स पर खर्चे सबसे ज्यादा रुपए

WPL Auction की 2 सबसे महंगी प्लेयर्स ऑलराउंडर्स ही हैं। इस पूरे ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली ऑलराउंडर्स पर ही लगी। नीलामी में कुल 16 हरफनमौला खिलाड़ियों को 6.35 करोड़ रुपए मिले हैं। सभी ऑलराउंडर्स में से भारत की 12 और विदेश की 4 शामिल हैं। ऑक्शन की 2 सबसे महंगी खिलाड़ी काशवी गौतम और एनाबेल सदरलैंड रही। यह दोनों खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं। काशवी को गुजरात ने और सदरलैंड को दिल्ली ने 2-2 करोड़ रुपए में खरीदा है।

U-19 Asia Cup: कल फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, दुबई में होगा महामुकाबला

WPL Auction में सभी टीमों की लिस्ट

गुजरात जायंट्स – काशवी गौतम (2 करोड़), फोएबे लीचफील्ड (1 करोड़), मेधना सिंह (30 लाख), लॉरेन चीटल (30 लाख), वेदा कृष्णामूर्ति (30 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), तृषा पूजिता (10 लाख), कैथरीन ब्राइस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख) और तरन्नुम पठान (10 लाख)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – एकता बिष्ट (60 लाख), जॉर्जिय वेयरहम (40 लाख), केट क्रास (30 लाख), सब्बिनेनी मेघना (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख), सोफी मोलिनेक्स (30 लाख), और शुभ सतीश (10 लाख)।

IND W vs ENG W: आज हारे तो सीरीज गंवा देगा भारत, हर हाल में जीत जरूरी

मुंबई इंडियंस – शबनम इस्माइल (1.20 करोड़), संजना एस (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फतिमा जाफर (10 लाख), और कीर्थाना बालाकृष्णन (10 लाख)।

यूपी वॉरियर्स – वृंदा दिनेश (1.30 करोड़), डैनी व्याट (30 लाख), गौहर सुल्ताना (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), और साइमा ठाकोर (10 लाख)।

दिल्ली कैपिटल्स – एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मंडल (10 लाख), और अश्वनी कुमारी (10 लाख)।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply