WPL Auction: कल होगी विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी, ऐसे बरसेगा महिला क्रिकेटर्स पर पैसा

0
482
WPL Auction 2023 full schedule, Date & Time, Procedure Know All facts of Women Premier League
Advertisement

नई दिल्ली। WPL Auction 2023: आईपीएल की तर्ज पर शुरू की गई विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए महिला क्रिकेटरों की नीलामी सोमवार 13 फरवरी को होगी। बीसीसीआई इससे पहले वह विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट करवा चुका है। इसमें तीन टीमें शामिल थीं। बीसीसीआई ने इसे समाप्त कर पांच टीमों की विमेंस प्रीमियर लीग का खाका तैयार किया। अब इस महिला लीग की जाजम सज चुकी है। सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। ऐसे में यहां हम आपको देने जा रहे हैं इस नीलामी से जुड़ी तमाम जानकारियां-

– 22 मैचों वाला यह टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

WPL Auction सोमवार (13 फरवरी) को दोपहर 2ः30 बजे से होगी। यह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

– नीलामी में कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगे। नीलामी के लिए 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 409 शॉर्ट लिस्ट हुए हैं।

– विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी बिक सकते हैं। पांच टीमों के पास कुल 90 स्थान हैं।

– एक टीम को कम से कम 15 खिलाड़ी खरीदने होंगे। वह अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीद सकती है। एक टीम अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। ऐसे में कुल 30 विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।

एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी मौका

WPL Auction के लिए एसोसिएट देशों की आठ खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। किसी भी टीम पर एसोसिएट खिलाड़ियों को खरीदने का दबाव नहीं होगा। हालांकि, प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक एसोसिएट खिलाड़ी को रखने की इजाजत होगी। इस तरह टीमों के पास प्लेइंग-11 में पांच विदेशियों को रखने की इजाजत होगी, लेकिन पांचवां खिलाड़ी एसोसिएट देश का होना जरूरी होगा।

Women’s IPL : 951 करोड़ में बिके महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, यहां दिखेंगे सभी मैच

क्या होगी खिलाड़ियों की बेस प्राइज

विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में भाग लेने के लिए एक टीम के पास अधिकतम 12 करोड़ रुपये होंगे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के पास अपना बेस प्राइस 30 लाख या 40 लाख या 50 लाख रुपये चुनने का विकल्प था। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये था।

Women’s Premier League की तारीखों का ऐलान, अडानी और अंबानी की टीम के बीच पहला मैच

नीलामी में किस देश के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?

WPL Auction के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 409 खिलाड़ियों में से 246 भारत के हैं। 163 खिलाड़ी विदेशी हैं। इनमें आठ एसोसिएट देश के भी शामिल हैं। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया से 28, इंग्लैंड से 27, वेस्टइंडीज से 23, न्यूजीलैंड से 19, दक्षिण अफ्रीका से 17, श्रीलंका से 15, जिम्बाब्वे से 11, बांग्लादेश से नौ, आयरलैंड से छह और आयरलैंड से चार खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), संयुक्त राज्य अमेरिका, हान्ग कॉन्ग, नीदरलैंड और थाईलैंड से एक-एक प्लेयर हैं।

IND vs AUS: पहले टेस्ट की हार से ऑस्ट्रेलिया सकते में, ये नया स्पिनर टीम में शामिल

किस खिलाड़ी पर लग सकती है बड़ी बोली?

पहले सेट में डिवाइन, एक्लेस्टोन, गार्डनर, हरमनप्रीत, मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, रेणुका, मेघना, हेले मैथ्यूज और पेरी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली सकती है। इनके अलावा 40 लाख रुपये के बेस प्राइस में शामिल मैथ्यूज पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी। लैनिंग, हीली, दीप्ति और कैप पर कुछ देर बाद बोली लगेगी। ऐसे में टीमें इन खिलाड़ियों के लिए भी पैसे बचाकर रखना चाहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here