WPL 2023: आज फाइनल में जाने की जंग, MI और UPW का सबकुछ दांव पर

0
349
WPL 2023 eliminator match today, Mumbai indians and up warriorz will face each other to reach in to final of women’s premier league
Advertisement

मुंबई। WPL 2023 का पहला सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। पांच टीमों वाला टूर्नामेंट अब तीन टीमों तक ही सिमट गया है। 26 मार्च को टूर्नामेंट के पहले सीजन का के विजेता का फैसला होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है और उसके सामने कौन सी टीम चुनौती पेश करेगी, इसका फैसला आज होगा।, आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के इस इकलौते एलिमिनेटर मुकाबले के लिए स्टेज तैयार है और अब मुकाबला शुरू होने की बारी है।

UEFA Euro Qualifiers: फ़्रांस की कमान संभालेंगे Kylian Mbappe

देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL 2023 के सीजन का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही मुंबई और तीसरे स्थान पर रही यूपी की ये टक्कर एक मजबूत बैटिंग ऑर्डर और एक दमदार गेंदबाजी आक्रमण के बीच है। वैसे तो मुंबई एक कम्प्लीट टीम नजर आती है लेकिन यूपी के पास शबनिम इस्माइल, सोफी एक्लेस्टन, टाहलिया मैक्ग्रा और दीप्ति शर्मा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

IPL 2023 में नए नियम भरेंगे रोमांच, इम्पैक्ट प्लेयर शामिल, टॉस के बाद प्लेइंग 11 का ऐलान

WPL 2023 में अब तक कांटे का रहा मुकाबला

एक तरफ मुंबई ने अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था, जबकि यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। बात अगर WPL 2023 में मुंबई-यूपी की आपसी टक्कर की करें तो रिकॉर्ड बिल्कुल बराबरी का है। मुंबई ने पहले मैच में यूपी को 8 विकेट से धोया था। इसके बाद दूसरी टक्कर में यूपी ने सिर्फ 127 रन पर मुंबई को निपटाकर 5 विकेट से मैच जीता था।

Swiss Open 2023: भारत की मिलीजुली शुरूआत, सिंधु-प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य सेन बाहर

मुंबई को अपनी मजबूत बैटिंग पर भरोसा

मुंबई को एक बार फिर अपने टॉप ऑर्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। खास तौर पर अनुभवी विंडीज ओपनर हेली मैथ्यूज लगातार दमदार रन बना रही हैं। WPL 2023 के आज के अहम मुकाबले में अगर वह अच्छी शुरुआत देती हैं तो मुंबई के पास फिर नैट सिवर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर, एमेलिया कर जैसे दमदार बल्लेबाज हैं। फिर पूजा वस्त्राकर और इजि वॉन्ग जैसे गेंदबाज भी हैं, जो बड़े हिट लगाने की काबिलियत रखती हैं।

IND vs AUS: तीन मैचों में स्कोर 0-0-0, क्या खत्म हो गया SKY का वनडे करियर!

कम नहीं है यूपी के गेंदबाज

हालांकि मुंबई के सामने यूपी की बाएं हाथ की इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टन से पार पाना आसान नहीं होगा। सोफी ने WPL 2023 में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ घातक स्पिन तिकड़ी बनाती हैं, जो यूपी की ताकत है। यूपी को अगर जीत चाहिए तो उसे अपनी कप्तान और ओपनर एलिसा हीली से दमदार शुरुआत की जरूरत होगी। टीम के लिए रनों की मुख्य जिम्मेदारी विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टाहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने उठाई है। दोनों ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here