Home Cricket World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज को हराकर क्वालफाइ से एक जीत दूर...

World Cup Qualifier: वेस्ट इंडीज को हराकर क्वालफाइ से एक जीत दूर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड सुपर-6 में पहुँची

0

जिम्बाब्वे। World Cup Qualifier के ग्रुप-ए में आज जिम्बाब्वे ने वेस्ट इंडीज को 35 रन से हराकर विश्व कप में क्वालिफाई करने से लगभग बाहर कर दिया है। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 268 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 44.4 ओवर में 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

IND vs WI: डोमिनिका में 12 साल बाद खेलेगी Team India, मैच से पहले ट्रेनिंग कैम्प में लेगी हिस्सा

World Cup Qualifier के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में आज नीदरलैंड ने नेपाल को 7 विकेट से हरा दिया है। हरारे के तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 167 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में नीदरलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 27.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह नीदरलैंड की टूर्नामेंट में 3 मैचों में दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ अब नीदरलैंड ने सुपर-6 में प्रवेश कर लिया है। वहीं, नेपाल की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है।

Asian Games में पहली बार खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जल्द होगा टीम का ऐलान

वेस्ट इंडीज की उम्मीदों पर फिरा पानी

World Cup Qualifier ग्रुप-ए में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने वेस्ट इंडीज को हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इसी जीत के साथ अब जिम्बाब्वे ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए लगभम क्वालिफाई कर लिया है। यह जिम्बाब्वे की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। वहीं, वेस्ट इंडीज की क्वालिफाइ होने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। अब जिम्बाब्वे का अगला मुकाबला टुर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम अमेरिका से है। वहीं, वेस्ट इंडीज का सामना नीदरलैंड से होगा।

Lionel Messi: 36 साल के हुए मेसी; जीत ली दुनिया, अभी बाकी है पूरा आसमां

रजा और बूरी ने बचाई जिम्बाब्वे की लाज

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को ओपनर जॉयलॉर्ड गम्बी और कप्तान क्रैग इर्वाइन ने धीमी शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 गेंदों में 63 रन जोड़े थे। गम्बी 50 गेंदों में 26 बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, इर्वाइन ने 58 गेंदों में 47 रन बनाए। गम्बी के आउट होते ही टीम ने कप्तान सहित दो विकेट और गवां दिये।

कमअंतराल में गिरे विकटों के कारण टीम भारी दबाव में आ गई थी। इसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने रायन बूरी के साथ मिलकर 94 गेंदों में 77 रन की साझेदारी कर टीम को भारी संकट से बचाया। बूरी ने 57 गेंदों में 50 रन तथा रजा ने 58 गेंदों में सर्वाधिक 68 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से कीमो पॉल ने 10 ओवर में 61 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा अकेल हौसेन और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।

Suryakumar Yadav भारतीय टेस्ट टीम से बाहर, लेकिन अचानक आ गया नई टीम से बुलावा

करैबियाई बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

World Cup Qualifier 269 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्ट इंडीज बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। करैबियाई बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी पारी में बांधकर रखा। टीम के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने 72 गेंदों में सर्वाधिक 56 रन बनाए। वहीं, रोस्टन चेज ने 53 गेंदों में 44 रन, कप्तान शाई होप ने 39 गेंदों में 30 तथा निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से तेंदाई छतारा ने 9.4 ओवर में 52 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और रिचर्ड नगारवा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

IND vs WI: टीम सलेक्शन में फिर दोहराई पुरानी गलतियां, 3 बड़ी चूक कर गए सलेक्टर्स

बीक के आगे बेबस दिखे नेपाल के बल्लेबाज

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को नीदरलैंड के गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिर्फ 167 रन ढेर कर दिया। नीदरलैंड की ओर से वेन बीक ने 9.3 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, बस दे लीड और विक्रमजीत सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पॉडेल ने 55 गेंदों में सर्वाधिक 33 रन बनाए।

World Cup Qualifier: श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत, स्कॉटलैंड ने UAE को किया एलिमनेट

शतक से चूके मैक्स ओ‘डॉड

World Cup Qualifier 168 रन आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम को ओपनर मैक्स ओ‘डॉड और विक्रमजीत सिंह ने शादार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। विक्रमजीत ने 43 गेंदों में 30 रन तथा मैक्स 75 गेंदों में 90 रन बनाए। वहीं, बास डी लीडे ने 39 गेंदों में नाबाद 41 रन की मैच विजय पारी खेली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version