दुबई। World Cup 2023: भारत में इसी साल पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। लेकिन, पाकिस्तान इसे लेकर लगातार परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर रहा है। डरबन में इस सप्ताह आईसीसी की बैठक होनी है और इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चेयरमैन जका अशरफ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के सामने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर किसी न्यूट्रल देश में कराने की मांग करेंगे।
Wimbledon 2023: उलटफेर का शिकार हुए सितसिपास, जोकोविच रिकॉर्ड 14 वीं बार क्वाटरफाइनल में पहुँचे
पाकिस्तान के खेल मंत्री ने दिए संकेत
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, भारत ने एशिया कप के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और इन मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने की मांग की थी जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने मान लिया था। अब World Cup 2023 को लेकर पाकिस्तान भी यही करना चाहता है। खेल मंत्री ने कहा कि आईसीसी की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में अशरफ हिस्सा लेने जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे।
SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, कीवियों ने 2-0 से कब्जाई सीरीज
भारत से एशिया कप का बदला चाहता है पाकिस्तान
इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि वह अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा। भारत ने एशिया कप के अपने मैच किसी दूसरे देश में आयोजित कराने की मांग की थी जिसे मान लिया गया था। अब पीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी World Cup 2023 पर उठाई जा रही मांग का भी समर्थन करेगी। एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाने हैं जिसमें से चार मैच पाकिस्तान में और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
IND W vs BAN W: हरमनप्रीत कौर बन गई नम्बर 1, रोहित शर्मा-विराट कोहली को भी पछाड़ा
सुरक्षा को मुद्दा बनाने की तैयारी
बीसीसीआई ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना किया था और अब पाकिस्तान भी यही राग अलाप रहा है। माजरी ने कहा कि अगर बीसीसीआई को पाकिस्तान में सुरक्षा का डर है तो पाकिस्तान भी भारत में सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। अभी तक ये साफ नहीं है कि पाकिस्तान टीम भारत में होने वाले World Cup 2023 में हिस्सा लेगी या नहीं क्योंकि पीसीबी ने कहा कि ये फैसला देश की सरकार करेगी।
Ashes 2023: तीसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बेन स्टोक्स ने ध्वस्त किया धोनी का कीर्तिमान
हालांकि विश्वकप में अब तक पाकिस्तान का खेलना तय नहीं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में इसे लेकर एक विशेष समिति का गठन किया है। समिति ये फैसला करेगी की World Cup 2023 के लिए क्रिकेट टीम को भारत भेजना है या नहीं। खेल मंत्री भी इस समिति का हिस्सा हैं। माजरी ने दावा किया है कि इस समिति का कहना है कि भारत के पाकिस्तान न आने को लेकर सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए।