World Cup 2023: श्रीलंका और वेस्टइंडीज सीधी एंट्री की रेस से बाहर, बढ़ी मुश्किलें

0
328
World Cup 2023 sri lanka and west indies loses odi world cup 2023 direct entry, have to play qualification matches
Advertisement

दुबई। World Cup 2023: 1975 और 1979 वनडे वर्ल्ड कप के दो पहले सीजन जीतने वाली वेस्टइंडीज और 1996 वर्ल्ड कप की चैंपियन श्रीलंका को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का टिकट गंवाना पड़ा है। यह दोनों पूर्व चैंपियन टीमें अब एक खास रेस से बाहर हो गई हैं। आपको बता दें कि इस मेगा ईवेंट के लिए पिछले दो साल से क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग का आयोजन हो रहा था। सभी वनडे सीरीज इसके तहत खेली जा रही थीं। इसके पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मेन राउंड में सीधे जगह बना सकती थीं। पर अब साउथ अफ्रीका ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार की चैंपियन व दो बार की रनर अप श्रीलंका को लीग राउंड के सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर कर दिया है। इन दोनों टीमों को अब क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा।

IPL 2023: टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर लुटाए करोड़ों, लेकिन साबित हुए नाकाम

दक्षिण अफ्रीका ने बिगाड़ दिए सभी समीकरण

श्रीलंका की बात करें तो इस टीम ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट गंवाया था और अब World Cup 2023 का भी टिकट टीम के हाथों से निकल गया है। न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम को 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज भी 2-0 से गंवानी पड़ी थी। उधर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को 2-0 से वनडे सीरीज में हराकर श्रीलंका के साथ वेस्टइंडीज को भी सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर कर दिया है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए आठ टीमें सीधे लीग स्टेज में क्वालीफाई करेंगी। जिसमें से सात टीमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान कंफर्म हो चुकी थीं।

IPL 2023: कोहली ने बनाए पांच ‘विराट’ रिकॉर्ड, Mumbai Indians को किया चित

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड में होगी जंग

मौजूदा वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं। श्रीलंका (81) के साथ 10वें स्थान पर है और उसके सभी मैच अब खत्म हो चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज 88 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर खिसक गई है। उधर साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड को पीटकर 98 अंकों के साथ आठवें स्थान पर आ गई है। अब आयरलैंड की टीम World Cup 2023 एंट्री की रेस में है जिसके 68 पॉइंट्स हैं और उसे बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 14 मई तक तीन वनडे मैच खेलने हैं। अब इन बचे हुए मैचों के हिसाब से समीकरण निकालें तो साउथ अफ्रीका के हाथ में अब कुछ नहीं है। अगर आयरलैंड अपने तीनों मैच जीत जाती है तो उसके भी 98 अंक हो जाएंगे और फिर खेल में आएगा नेट रनरेट। फिलहाल अभी अफ्रीका का नेट रनरेट -0.07 है जो कि आयरलैंड -0.38 से ज्यादा है।

IPL 2023 Live: विराट और डू पलेसिस की शानदार साजेदारी, बैंगलौर ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

44 साल बाद श्रीलंका को खेलना होगा क्वालीफायर

वेस्टइंडीज की टीम का ग्राफ जहां क्रिकेट वर्ल्ड में पिछले कुछ सालों में गिरा है। टीम को पिछले संस्करण 2019 में भी क्वालीफायर राउंड के बाद मेन राउंड में जगह मिली थी। पर श्रीलंकाई टीम 44 साल बाद क्वालीफायर खेलेगी। इससे पहले 1979 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को क्वालीफायर खेलना पड़ा था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हाल ही में ऐसा हुआ था जब 2022 में टूर्नामेंट के पहले वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने क्वालीफायर राउंड खेला था। क्वालीफायर राउंड में अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत कुल 10 टीमें आएंगी। 18 जून से शुरू होने वाले क्वालीफायर राउंड के बाद आठ टीमें घर जाएंगी और दो टीमें World Cup 2023 मेन लीग में जगह बना पाएंगी। ऐसे में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों को सावधान रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here