Home Cricket World Cup 2023: लगातार तीसरी जीत से टॉप पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को...

World Cup 2023: लगातार तीसरी जीत से टॉप पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

0
World Cup 2023: New Zealand reached the top with third consecutive win, defeated Bangladesh by 8 wickets

चेन्नई। World Cup 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 78 रन तथा डेरिल मिशेल ने नाबाद 89 रन की मैच विजय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में टीम की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए।

Olympic 2028 के लिए क्रिकेट को मिली हरी झंडी, अब वोटिंग से मिलेगी एंट्री

कीवी बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत

246 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की। World Cup 2023 के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र सिर्फ 9 रन बनाकर मुस्तफिजूर रहमान का शिकार बने। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन ने डेवन कॉनवे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 105 गेदों में 80 रन की धीमी साझेदारी की। इस साझेदारी को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने तोड़ा। उन्होंने 59 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे डेवन कॉनवे को पगबाधा में आउट किया। वहीं, केन विलियमसन ने अपनी पारी को जारी रखा।

Shubhman Gill ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब, सिराज और मलान को पछाड़ा

विलियमसन और मिशेल की विजय साझेदारी

डेवन कॉनवे के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिशेल के साथ मिलकर मैच विजय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 109 गेंदों में 108 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। मिशेल ने 67 गेंदों में नाबाद 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, लगभग 7 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे केन विलियमसन 107 गेंदों में 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यह  World Cup 2023 में उनका पहला अर्धशतक है।

World Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले के लिए सांसत में टीम इंडिया, सिराज या शमी पर फंसा पेंच

कीवी गेंदबाजों के सामने पस्त हुआ बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर

World Cup 2023 के अपने तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। चैपॉक की धीमी पिच पर कीवी गेंदबाजों ने अपनी चतुराई से बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर ढ़ेर कर दिया। टीम ने सिर्फ 56 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिया था। मैच की पहली ही बॉल पर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिटन दास को शून्य पर चलता किया। इसके बाद ओपनर तंजिद हसन (16) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज के साथ 48 गेंदों में 40 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, लॉकी फर्ग्यूसन ने तंजिद को विकेटकीपर कॉनवे के हाथों कैच आउट करवाकर इस छोटी साझेदारी को तोड़ा। इस विकेट केे गिरते ही मेहदी हसन (30) और नजमुल शांतों ने 7 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।

Neeraj Chopra के नाम होगा एक और कीर्तिमान, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट

मुश्फिकर और रहीम की अहम साझेदारी

सिर्फ 56 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारी दबाव झेल रही बांग्लादेश की टीम को उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकर रहीम और कप्तान शाकिब-अल-हसन ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कीवी गेंदबाजों के सारे प्रयासों को विफल करते हुए बड़ी साझेदारी की। शाकिब और मुश्फिकर ने 108 गेंदों में 96 रन जोड़े। इस साझेदारी को लॉकी फर्ग्यूूसन ने तोड़ा, उन्होंने 51 गेंदों में 40 रन बना चुके शाकिब को तीखे बाउंसर पर विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, मुश्फिकर ने 65 गेंदों में 66 रन बनाकर World Cup 2023 में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा महमूदुल्लाह ने 49 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम को अच्छा फिनिश दिया।

World Cup 2023: IND vs PAK मैच से होगा वर्ल्ड कप का असली आगाज, होगी शानदार सेरेमनी

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड​​​​​​: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version