Home Cricket World Cup 2023: IND vs PAK मैच से होगा वर्ल्ड कप का...

World Cup 2023: IND vs PAK मैच से होगा वर्ल्ड कप का असली आगाज, होगी शानदार सेरेमनी

0
World Cup 2023 IND vs PAK match in Ahmadabad, bcci gives update, big cultural ceremony will be held before match

अहमदाबाद। World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। जहां दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए सबसे ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे। एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की है। इसी बीच इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रन से दी करारी शिकस्त

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए किए गए है खास इंतजाम

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले World Cup 2023 के इस मुकाबले के पहले बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा अपडेट दिया है। जिसे सुन फैंस खुश हो जाएंगे। अटकलें लगाई जा रही थी कि इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई फैंस के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाएगी और अब बीसीसीआई ने इन अकटलों को सही साबित कर दिया है। मैच से पहले बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। जहां फैंस के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। बीसीसीआई ने कहा कि सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन और अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएंगे। वहीं मैच की पहली गेंद दोपहर 2 बचे फेंकी जाएगी। इन सिंगर के कंसर्ट के अलावा मैच में लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है।

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, नहीं रखा रिजर्व-डे

भारत का पलड़ा पूरी तरह से भारी

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज तक कभी भी पाकिस्तान के हाथों एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने सभी मैच जीते हैं। साल 1992 में दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। 25 सालों से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एक जीत की तलाश है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा World Cup 2023 में भी भारत के इस रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version