World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ ‘रिस्क’ नहीं लेगी टीम इंडिया, आज ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
172
World Cup 2023 ind vs ban match day, team india will not take any risk today, updates and records, playing xi
Advertisement

पुणे। World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला आज दोपहर खेला जाएगा। टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है। भारतीय टीम ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं और 1 मैच बांग्लादेश ने जीता है। आज के मैच में टीम इंडिया कोई बड़ा रिस्क नहीं लेगी। हालांकि प्लेइंग-11 में मामूली बदलाव हो सकते है।

World Cup 2023: कीवियों ने किया कमाल, दूसरी सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड

ऐसी हो सकती है भारत की ओपनिंग जोड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे। उन्होंने पहले ओवर में शानदार चौके लगाए थे। लेकिन वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। उनकी वजह से ही भारतीय टीम World Cup 2023 का वह मुकाबला जीतने में सफल हो पाई। उन्होंने 86 रनों की पारी खेली। लेकिन फिर गिल रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं।

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से दी करारी शिकस्त, टॉप पर पहुंची

मिडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। World Cup 2023 में वह भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की धुरी हैं। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को जगह मिल सकती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाया था और वह अच्छी लय में नजर आए थे। विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है। छठे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। वह गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं।

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पहली बार विराट कोहली को पछाड़ा

इन गेंदबाजों को मिल सकता है चांस

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उन्होंने अभी तक World Cup 2023 में कमाल की गेंदबाजी की है और 8 विकेट चटकाए हैं। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर अब तक अपनी पुरानी में लय दिखाई नहीं दिए हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम में ज्यादातर लेफ्ट हैंडर बैट्समैन हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को मिल सकती है।

Denmark Open: सिंधू और आकर्षी ने पार की पहली बाधा, श्रीकांत और लक्ष्य सेन हारकर बाहर

World Cup 2023 में आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here