Home Cricket World Cup 2023: फाइनल में टीम इंडिया चलेगी ‘तुरुप का इक्का’, प्लेइंग...

World Cup 2023: फाइनल में टीम इंडिया चलेगी ‘तुरुप का इक्का’, प्लेइंग XI में होगा बदलाव!

0
World Cup 2023 final ind vs aus, Indian team management may change playing xi, ashwin could get chance

अहमदाबाद। World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार है। फाइनल मुकाबले में कई समीकरण भी भारत के पक्ष में हैं। टीम की मौजूदा फॉर्म और घरेलू कंडीशंस को देखते हुए भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, फाइनल में रोहित ब्रिगेड एक बदलाव के साथ उतर सकती है। इसके संकेत शुक्रवार को भारतीय टीम के अभ्यास से मिले हैं।

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया, 7 मैचों में से 4 में हराया

स्पिनर्स के लिए अनुकूल है अहदाबाद का पिच

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने स्लिप की फील्डिंग का काफी अभ्यास किया। इससे ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि World Cup 2023 के फाइनल मैच में पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो सकती है। इसके अलावा सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया।

IND vs AUS T-20 Series: चोटिल हार्दिक के बाद सूर्या और ऋतुराज संभाल सकते हैं भारत की कमान

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की स्लिप फील्डिंग और अश्विन की बॉलिंग को देखने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत World Cup 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। अगर प्लेइंग इलेवन में अश्विन को जगह मिलती है तो फिर मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा टीम में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है।

World Cup 2023: गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा तय, गोल्डन बॉल के लिए शमी को चुनौती देंगे जैंपा

अश्विन को खिलाने के कई हैं कारण

World Cup 2023 के फाइनल में अश्विन को खिलाने के कई कारण हैं। दरअसल, अश्विन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है। इसके अलावा वह डेविड वॉर्नर के सामने भी काफी असरदार रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर लेफ्टी हैं। यह भी एक वजह है कि भारत टीम में ऑफ स्पिनर को शामिल कर सकता है।

World Cup 2023: दूसरे सेमीफाइनल के साथ एक शानदार करियर भी खत्म, क्विंटन डिकॉक का वन-डे क्रिकेट से संन्यास

World Cup 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version