Home Cricket ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया, 7...

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया, 7 मैचों में से 4 में हराया

0
icc cricket world cup 2023 ind vs aus final

अहमदाबाद। World Cup 2023 के फाइनल मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें IND vs AUS खिताबी मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुँच गई हैं। 8 टीमों को पछाड़कर ये दोनों टीमें अब विश्व विजेता बनने के लिए तैयार हैं। एक ओर भारतीय टीम ने लगातार 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी दी। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। जहां उसने चोकर्स कहे जानी वाली साउथ अफ्रीका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।

IND vs AUS T-20 Series: चोटिल हार्दिक के बाद सूर्या और ऋतुराज संभाल सकते हैं भारत की कमान

यह IND vs AUS मैच वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच दूसरा फाइनल मैच होगा। इससे पहले 2003 के विश्व कप फाइनल में आमने-सामने हुई दोनों टीमों में से कंगारूओं ने बाजी मारी थी। आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में यह भारत और ऑस्ट्रेलिया की आठवीं भिड़ंत होगी। यानी इससे पहले अब तक कुल 7 मैच अहम मुकबले खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 4 बार तथा ऑस्ट्रेलिया 3 बार बाजी मारी है। वन-डे विश्व कप में दोनों के बीच यह चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा। बाकी ICC टूर्नामेंटों में दोनों टीमों ने 1 मैच टी-20 विश्व कप में, 2 चैंपियंस ट्रॉफी में और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेला है।

World Cup 2023: गोल्डन बैट पर विराट का कब्जा तय, गोल्डन बॉल के लिए शमी को चुनौती देंगे जैंपा

पहली भिड़ंत: चैंपियंस ट्रॉफी 1998 – क्वार्टर फाइनल

IND vs AUS नॉकआउट मैच पहली बार 1998 के चैंपियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में देखने को मिला था। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने कंगारूओं को 44 रन से मात दी थी। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 307 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रन पर ही सिमट गई।

इस अहम मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 128 गेंदों में 141 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, उनके साथी अजय जडेजा ने 65 गेंदों में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी सचिन ने अपना जलवा बिखेरा और 9.1 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

FIFA WC Qualifier: भारत की शानदार जीत, अहम मुकाबले में कुवैत को 1-0 से हराया

दूसरी भिड़ंत: चैंपियंस ट्रॉफी 2000 – क्वार्टर फाइनल

IND vs AUS मैच में भारत ने इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्वार्टर फाइनल में 20 रन से हराकर धूल चटाई। केन्या की राजधानी नैरोबी में खेले गए इस अहम मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारत के लिए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने 80 गेंदों में 84 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में जहीर खान, वेंकटेश प्रसाद और अजीत आगरकर ने 2-2 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया था।

World Cup 2023: दूसरे सेमीफाइनल के साथ एक शानदार करियर भी खत्म, क्विंटन डिकॉक का वन-डे क्रिकेट से संन्यास

तीसरी भिड़ंत: विश्व कप 2003 – फाइनल

दो बार अहम मुकाबलों में भारतीय टीम के हाथों हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत को 125 रन से हराकर बदला लिया। जोहानसबर्ग में खेले गए IND vs AUS इस खिताबी मुकाबले में कंगारूओं ने भारत को हराकर लगातार दूसरा विश्व कप जीता था। कंगारूओं ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 234 रन पर ही बिखर गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने 121 गेंदों में नाबाद 141 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, उनके साथी डेनिम मार्टिन ने उनका साथ देते हुए 88 रन बनाए थे। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैकग्राथ ने 3 विकेट झटके। भारत के लिए विरेंद्र सहवाग ने सर्वाधिक 82 रन का योगदान दिया था।

World Cup 2023: यादगार होगा फाइनल, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी कर सकते हैं शिरकत, वायुसेना करेगी एयर शो

चौथी भिड़ंत: टी-20 विश्व कप 2007 – सेमीफाइनल

2007 में पहली बार आयोजित किये गए टी-20 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता। एम एस धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने IND vs AUS मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। भारत के लिए युवराज सिंह ने सिर्फ 30 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में श्रीसंथ, जोगिंदर शर्मा और इरफान पठान ने 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन ने सर्वाधिक 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

AUS vs SA: रोमांचक संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

पांचवीं भिड़ंत: विश्व कप 2011 – क्वार्टर फाइनल

2011 विश्व कप जीतने से पहले भारत ने टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। जिसमें टीम इंडिया ने कंगारूओं को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। IND vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए युवराज सिंह ने नाबाद 57 रन की पारी खेलकर कंगारूओं के विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था। वहीं, मास्टर ब्लास्टर ने भी 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक 104 रन का योगदान दिया।

World Cup 2023 में टॉप पर ‘किंग कोहली और शानदार शमी’, दूर-दूर तक मुकाबला नहीं

छठी भिडंत: विश्व कप 2015 – सेमीफाइनल

2015 की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 95 रन से हराकर 2011 की हार का हिसाब चुक्ता किया। सिडनी में आयोजित किये गए इस IND vs AUS हाईवोल्टेज मैच में कंगारूओं ने भारत को 329 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 233 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टिवन स्मिथ ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, उनके साथी और कप्तान आरोन फिंच ने 81 रन बनाए थे। गेंदबाजी में जेम्स फॉकनर ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा मिचेल स्टार्क और मिचेल जॉनसन ने 2-2 सफलता हासिल की। भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 65 रन का योगदान दिया था।

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट में खत्म हुआ ‘बाबर युग’, शाहीन अफरीदी और शान मसूद नए कप्तान; अब आगे क्या!

सातवीं भिड़ंत: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – फाइनल

लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँची टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने यहां भी पटखनी दी। इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए इस IND vs AUS खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना पाई थी। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन की शतकीय पारी खेली थी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने 65 रन और शर्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पेट कमिंस ने 3 विकेट लिए।

173 रन की विशाल बढ़त के साथ कंगारूओं ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में एलेक्स कैरी ने 105 गेंदों में नबाद 65 रन बनाए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 49 रन तथा अजिंक्य रहाणे ने 46 रन का योगदान दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 4 विकेट चटकाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version