अहमदाबाद। World Cup 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत – पाकिस्तान मैच आज खेला जाएगा। मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगी। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली। अब भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में आज विजयी होती है तो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में नहीं हारने का सिलसिला भी जारी रहेगा।
World Cup 2023: लगातार तीसरी जीत से टॉप पर न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
यहां खेला जाएगा आज का मुकाबला
World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान आज पहली बार आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी कमाल दिखाने लगते हैं। यहां ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है। अगर ओस पड़ती है तो दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा। इस स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 14 मैच और चेज करने वाली टीम 13 मैच जीती है।
Shubhman Gill ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब, सिराज और मलान को पछाड़ा
शुभमन गिल की वापसी लगभग तय
World Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा की चुनौती सही प्लेइंग-XI चुनने की है। स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल शुरुआती 2 मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे। अब सेहत में सुधार के बाद वह चेन्नई से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। उन्होंने कुछ देर के लिए बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया है। गिल के खेलने पर अभी संशय बरकरार है। अहमदाबाद में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए रोहित चाहेंगे कि वह मैच में खेले। दूसरी ओर, अगर वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो भारतीय टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। टूर्नामेंट में अभी काफी मैच खेले जाने बाकी हैं और आगे शुभमन की आवश्यकता पड़ेगी।
हालांकि, मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी दी। रोहित ने कहा कि शुभमन गिल खेलने के लिए 99 फीसदी तैयार हैं। वह मैच के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें लेकर अंतिम फैसला टॉस से ठीक पहले लिया जाएगा। उनके इस बयान को देखकर ऐसा लग रहा है कि शुभमन पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकते हैं।
World Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले के लिए सांसत में टीम इंडिया, सिराज या शमी पर फंसा पेंच
अश्विन या शार्दुल किसे मिलेगा मौका ?
World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला। उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया। अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। अश्विन को किए जाने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी हैरान थे। शार्दुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे 10 ओवर किए थे। उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। अब देखना है कि अश्विन टीम में शामिल होते हैं या शार्दुल बने रहते हैं।
World Cup 2023: IND vs PAK मैच से होगा वर्ल्ड कप का असली आगाज, होगी शानदार सेरेमनी
सिराज की जगह शमी को मिलेगा मौका?
गेदबाजों की वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज भले ही दूसरे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन World Cup 2023 में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरुप नहीं रहा है। वह काफी महंगे साबित हुए हैं। सिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 76 रन लुटाए थे। कई क्रिकेट विशेषज्ञ का मानना है कि मोहम्मद शमी को विश्व कप में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए प्लेइंग-XI में रखना चाहिए। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम में हैं और यहां खेलने का उन्हें काफी अनुभव है। आईपीएल के पिछले सीजन में इस मैदान पर शमी ने 9 मैचों में 17 विकेट लिए थे।
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, नहीं रखा रिजर्व-डे
पाकिस्तान नहीं करना चाहेगा बदलाव
पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ही एक बड़ा बदलाव किया था। उसने अनुभवी ओपनर फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया था। शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बाबर आजम की फॉर्म से टीम परेशान है। वह 2 मैचों में 15 रन ही बना सके हैं। शाहीन अफरीदी भी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं। टीम को उम्मीद होगी कि World Cup 2023 में भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।
World Cup 2023: अंकतालिका में पाकिस्तान को बड़ा फायदा, लेकिन टॉप पर कायम है यह टीम
World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।