Home Cricket Women’s T20 World Cup: अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग, दो...

Women’s T20 World Cup: अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग, दो टीमों का अभियान समाप्त

0
Women's T20 World Cup

अबू धाबी। Women’s T20 World Cup में सभी टीमें सेमीफाइनल में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की शुरुआत किसी बुरी सपने की तरह से हुई। जब उसे अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी देकर वापसी की और पहले मिली हार के दर्द को कम करने की कोशिश की। लेकिन टीम इंडिया का नेट रन नेट कम ही रहा। अब भारतीय टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम को 82 रनों से हरा दिया। इससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। श्रीलंकाई महिला टीम को हराते ही भारत की गाड़ी पटरी पर लौट आई है।

सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी हराना होगा

भारतीय टीम महिला Women’s T20 World Cup 2024 के ग्रुप-ए में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई टीमें शामिल हैं। एक ग्रुप से दो ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय टॉप पर मौजूद है। प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उनसे दो जीते हैं और एक हारा है। अभी उसके चार अंक हैं। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.576 हो गया है। टीम इंडिया का एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ बचा हुआ है, जो उसे 13 अक्टूबर को खेलना है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना होगा। ताकि उसके 6 अंक हो जाएं।

पाकिस्तान ने अभी तक जीता है सिर्फ एक मैच

Women’s T20 World Cup की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान महिला टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है। टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और एक ही जीता है। उसके दो अंक है और दो मैच बचे हुए। अगर अगर पाकिस्तानी टीम बचे हुए मैच में से एक हार जाती है, तो उसके ज्यादा से ज्यादा चार अंक ही होंगे। प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड महिला टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और उसके दो अंक हैं। उसका नेट रन रेट माइनस 0.050 है। उसके 2 मैच बचे हुए हैं। अगर न्यूजीलैंड भी अपना बचा हुआ एक मुकाबला हार जाता है, तो वह और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएंगे।

IND vs BAN : टेस्ट के बाद टी20 सीरीज भारत के नाम, दूसरे मैच में भी धमाकेदार जीत

भारत की जीत से इन 2 टीमों की राह हुई मुश्किल

भारत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान, चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड और सबसे आखिर में श्रीलंका की टीम बनी हुई है। Women’s T20 World Cup में जहां एक तरफ पाकिस्तान की टीम का नेट रनरेट पॉजिटिव में है तो वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का नेट रनरेट निगेटिव में है। पाकिस्तान ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें से उसको एक में जीत और एक में हार सामना करना पड़ा है। इसके न्यूजीलैंड को भी दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार सामना करना पड़ा है। इसके अलावा श्रीलंका की हालत पॉइंट्स टेबल में सबसे खराब दिख रही है। श्रीलंका की टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Exit mobile version