Home Cricket Women’s T20 WC: साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

Women’s T20 WC: साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

0
Women's T20 WC 2023 Australia beat South Africa to enter in semi-finals

कैबरा। Women’s T20 WC: ऑस्ट्रेलिया विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 WC) के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। शनिवार रात कैबरा में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खो कर 124 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हांसिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ताहिला मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 बॉल में 57 रन बनाए।

अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई साउथ अफ्रीका

Women’s T20 WC के इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत अच्छी थी, लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी साउथ अफ्रीका के लिए लॉरा वोल्वार्ड्ट और ताजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन इनके आउट होने के बाद मेजबान टीम बिखर गई। ब्रिट्स ने 45 रन बनाए। वहीं लॉरा वोल्वार्ड्ट 19 रन बनाकर आउट हुई। तीसरे नंबर पर आई मारिजैन कप्प शून्य पर आउट हो गई।

IND W vs ENG W: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी शिकस्त

कप्तान सुने लुस ने 20, चोल ट्रायन ने 1, डेलमी टकर ने 7, नेडिन डी क्लार्क 14 और सिनालो जाफता ने 1 रन बनाया। निर्धारित 20 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर महज 124 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वरेहम को 2 विकेट मिले। वहीं, मेगन शट, डार्सी ब्राउन, एलीसे पैरी और अश्लीग गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब लेकिन फिर संभला

125 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रहीं। टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। हालांकि बाद में मिडिल आर्डर के बैटर्स ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने Women’s T20 WC के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

टारगेट का पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बेथ मूनी और एलीसे पैरी ने ओपन किया। मूनी 20 और पैरी 11 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान मैग लैनिंग 1 रन बना कर पवैलियन लौटी। इसके बाद अश्लीग गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी संभाली और 81 रन की सांझेदारी की।

IPL से भी संन्यास लेंगे धोनी, नए कप्तान की तलाश में जुटी सीएसके

गार्डनर ने डिफेंस को मजबूत बॉल में 23 रन बनाए। वहीं मैक्ग्रा ने पावर हिटिंग की और 33 बॉल में 57 रन बनाए। ग्रेस हर्रिस ने आखिर में चौका मार कर मैच अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के मारिजैन कप्प को 2 विकेट मिले। मसाबता क्लास और नोनकुलुलेको लांबा को 1-1 विकेट मिला।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version