IND W vs ENG W: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी शिकस्त

0
304
IND W vs ENG W Live Score England beat India, Smriti Mandhana Hits half century
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ। IND W vs ENG W: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा। IND W vs ENG W मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 11 रनों से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत के बावजूद 152 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकीं। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 50 रनों की पारी खेली। रिचा घोष 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले रेणुका सिंह ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर्स में 15 रन देकर 5 विकेट झटके लेकिन इसके बाद भी भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा।

अच्छी शुरूआत के बाद गिरे विकेट

IND W vs ENG W मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरूआत की। दोनों ने मिलकर चौथे ओवर तक 29 रनों की साझेदारी की लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली 8 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज बल्लेबाजी करने उतरीं लेकिन वो भी महज 13 रन ही बना सकीं। एक छोर पर स्मृति मंधाना डटी रहीं लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। भारत को सबसे बड़ा झटका 11वें ओवर में लगा, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना महज 4 रन बनाकर आउट हो गईं।

IND W vs ENG W: ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: शेफाली वर्मा चौथे ओवर में 11 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें लौरेन बेल ने केथरीन सीवर के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरा : 10वें ओवर की पहली बॉल पर जेमिमा रोड्रिग्ज कैच आउट हुईं। उन्हें सारा ग्लेन ने लॉन्ग ऑन पर केथरीन सीवरके हाथों कैच आउट कराया। जेमिमा ने 16 बॉल पर 13 रन बनाए।

तीसरा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर कैच आउट हुईं। सोफी एक्लेस्टन की बॉल पर वह आगे निकलकर शॉट खेलना चाह रही थी। लेकिन, कवर्स पर एलीस कैप्सी के हाथों कैच हो गईं। उन्होंने 6 बॉल पर 4 रन बनाए।

चौथा : 16वें ओवर में स्मृति मंधाना आउट हुईं। उन्हें सारा ग्लेन ने आखिरी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर नैटली सीवर के हाथों कैच कराया। मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रन बनाए।

IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों की लीड

भारत को मिला 152 रनों का टारगेट

इससे पहले, IND W vs ENG W मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए। उसने टीम इंडिया को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज नताली स्कीवर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स ने 27 गेंद पर 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन आठ गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। डेनियल याट और कैथरीन स्कीवर खाता नहीं खोल पाईं। एलिस कैप्सी ने तीन रन बनाए। रेणुका के अलावा भारत के लिए शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

रेणुका की कातिलाना गेंदबाजी, 5 विकेट झटके

रेणुका सिंह ने टीम इंडिया के लिए IND W vs ENG W मैच में कातिलाना गेंदबाजी की। रेणुका ने अपने 4 ओवर्स में महज 15 रन देकर 5 विकेट झटके। रेणुका सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी बोल्ड कर दिया। पावरप्ले के बाद रेणुका ने 20वें ओवर में 2 विकेट लिए। ओवर की चौथी बॉल पर एमी जोन्म को पगबाधा करने के बाद पांचवीं बॉल पर उन्होंने केथरीन ब्रंट को लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया। रेणुका ने अपने हर ओवर में विकेट हांसिल किया।

IND W vs ENG W: ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट

पहला : पहले ओवर की तीसरी बॉल पर रेणुका सिंह की बॉल पर डेनी व्याट कैच आउट हुईं। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।

दूसरा : दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर रेणुका सिंह ने एलीस कैप्सी को बोल्ड कर दिया। कैप्सी ने 6 बॉल पर 3 रन बनाए।

तीसरा : पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर रेणुका ने ओपनर सोफिया डंकली को बोल्ड कर दिया। सोफिया ने 11 बॉल पर 10 रन बनाए।

चौथा : 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट कैच आउट हुईं। शिखा पांडे की बॉल पर हरमनप्रीत ने कैच पकड़ा। नाइट ने 23 बॉल पर 28 रन बनाए।

पांचवां : 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर दीप्ति शर्मा ने नैटली सीवर-ब्रंट को पवेलियन भेजा। सीवर रिवर्स स्वीप खेलने में मंधाना को कैच दे बैठीं। उन्होंने 42 बॉल पर 50 रन बनाए।

छठा : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर रेणुका सिंह ने एमी जोन्स को LBW आउट कर दिया। जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए।

सातवां : 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर रेणुका ने केथरीन सीवर-ब्रंट को कैच आउट कराया। लॉन्ग ऑन पर राधा यादव ने उनका कैच लिया। केथरीन अपना खाता भी नहीं खोल सकीं।

IND W vs ENG W T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनियल याट, एलिस कैप्सी, नताली स्कीवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन स्कीवर, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल।

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here