Women’s T20 WC 2023: मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रीलंका ने किया उलटफेर

660
Advertisement

केपटाउन। Women’s T20 WC 2023 में सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। लेकिन, उस मुकाबले से पहले टूर्नामेंट के मेजबान देश साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। इस झटके की वजह है उसका उलटफेर का शिकार हो जाना। दरअसल, साउथ अफ्रीकी महिला टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है। अपने से कमजोर श्रीलंका के खिलाफ मिली इस हार को पचा पाना साउथ अफ्रीका के लिए थोड़ा मुश्किल है। आईसीसी इवेंट में उसने 20 साल बाद ऐसा दिन देखा, जो किसी अनहोनी से कम नहीं है।

करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मिली हार

टी20 विश्व कप के ओपनिंग मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और अपने कप्तान चमारी अट्टापट्टू के 50 गेंदों पर खेली 68 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए। Women’s T20 WC 2023 के इस मैच में जवाब में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाकर ही थम गई। और, इस तरह से 3 रन से वह मुकाबला हार गई।

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए मैदान ही तैयार नहीं, धर्मशाला से छिनेगी मेजबानी

कप्तान की पारी और सौंदर्य कुमारी ने दिलाई श्रीलंका को जीत

प्लेयर ऑफ द मैच तो 68 रन बनाने वाली श्रीलंकाई कप्तान बनी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज सौंदर्य कुमारी के उस ओवर को इस मैच का टर्निंग पॉइंट माना गया, जहां उन्होंने एक ही ओवर में दो धुरंधर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों- ट्रायन और बॉस के विकेट लिए। सौंदर्य ने Women’s T20 WC 2023 के इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर यही दो विकेट लिए। अब इस हार के बाद साउथ अफ्रीका आगे के लिए संभलती है या उसकी गाड़ी और डगमगाती है। ये तो तभी पता चलेगा जब वो अपना अगला मैच खेलने उतरेगी।

20 साल पहले अफ्रीका मेजबानी करते हुए हारा था पहला मैच

बता दें कि 20 साल पहले यानी 2003 में पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था। तब भी मेजबान टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिलचस्प बात ये है कि तब भी साउथ अफ्रीका की टीम वेस्ट इंडीज के हाथों 3 रन से हारी थी और अब भी 3 रन से हारी है जब Women’s T20 WC 2023 में उसे श्रीलंका ने शिकस्त दी है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply