Women’s World Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी 

0
275
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने शनिवार को वुमेन वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिसा मोहम्मद को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। झूलन गोस्वामी महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। झूलन के अब 40 विकेट हो गए हैं। वहीं, फुल्सटन के 39 विकेट थे।

Ind vs SL 2nd Test LIVE: भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित 15 रन बनाकर OUT

झूलन का शानदार प्रदर्शन 

39 साल की झूलन और लिन फुल्सटन के बाद Women’s World Cup में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की गेंदबाज कार्लो हॉजेज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 37 विकेट लिए थे। झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फुल्सटन की बराबरी की थी। उन्होंने केटी मार्टिन को आउट कर 39वां विकेट अपने नाम किया था। बंगाल की इस तेज गेंदबाज के नाम 12 टेस्ट में 44, 198 वनडे मैचों में 24 और 68 टी20 मैचों में 56 विकेट हैं।

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च

हरमनप्रीत और स्मृति ने ठोके शतक 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। उसने 155 रनों से वेस्टइंडीज को मात देकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 119 गेंद पर 123 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए।

IPL 2022 के लिए RCB आज करेगी अपने कप्तान का ऐलान

162 रनों पर सिमट गई वेस्टइंडीज टीम 

उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 31, दीप्ति शर्मा ने 15 और पूजा वस्त्राकर ने 10 रन बनाए। मिताली राज पांच, ऋचा घोष पांच, झूलन गोस्वामी ने दो रन बनाए। स्नेह राणा दो और मेघना सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। 318 रन के लक्ष्य के सामने विंडीज की टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई। डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। भारत के लिए स्नेह राणा और मेघना सिंह ने दो-दो विकेट लेने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here