Home Cricket Women's Cricket Indian women’s cricket team जून में जाएगी इंग्लैंड दौरे पर

Indian women’s cricket team जून में जाएगी इंग्लैंड दौरे पर

0

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) जून में इंग्लैड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन-तीन वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर खेले जाने वाला एक मात्र टेस्ट मैच 16 जून से 19 जून के बीच ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
IPL 2021: कोलकाता के सामने मुंबई की कड़ी चुनौती

और हो जाएगा समर सीजन का आगाज 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ शुरू होने वाली इन सीरीजों के साथ ही इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के समर सीजन का आगाज हो जाएगा। इस मैच को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह पहले ही हरी झंडी दे चुके हैं, लेकिन तारीख की घोषणा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को किया है।

IPL2021: पांचवां मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है MI और KKRकी प्लेइंग इलेवन

करीब छह साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी टेस्ट मैच 

2014 के बाद यह पहला अवसर होगा, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड ने अपना पिछला टेस्ट मैच 2019 एशेज के दौरान खेला था। एक मात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल और फिर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। हाल ही में कोविड-19 ब्रेक के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।

Volvo Car Open Tennis: कुदेरमेतोवा ने जीता पहला WTAखिताब

भारत और इंग्लैंड के बीच होंग ये मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 16-19 जून के बीच टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच ब्रिस्टल काउंटी गाउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद 27 जून को इसी मैदान में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगी। वहीं 30 जून को दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच द कूपर असोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में होगा। तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच न्यू रोड, वर्सेस्टर में होगा। इस बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये मैच 9,11 और 15 जुलाई को खेले जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version