IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को दी शिकस्त 

0
244
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND W vs NZ W) के बीच खेले गए एकमात्र टी 20 मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तर फ्लॉप रही, जिससे टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही  भारतीय महिला टीम न्‍यूजीलैंड दौरे का विजयी आगाज नहीं कर पाई।  एकमात्र टी20 मैच में भारतीय बल्‍लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। पहले बल्‍लेबाजी करते न्‍यूजीलैंड टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाएय़ जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही ढेर हो गई।

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स 65 अंक के साथ पहले तो हरियाणा दूसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड ने बनाए 155 रन 

IND W vs NZ W के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने सूजी बेट्स (36) और कप्‍तान सोफी डिवाइन (31) के दम पर 155 रन बनाए। ली ताहुहु ने 14 गेंदों पर 27 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि एक समय न्‍यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 60 रन जोड़ लिए थे, मगर इसके बाद दीप्ति शर्मा ने डिवाइन के रूप में मेजबान को 60 रन पर पहला झटका दिया। इसके बाद 80 रन के स्‍कोर पर बेट्स राजेश्‍वरी गायकवाड़ की गेंद पर बोल्‍ड हो गई।

Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में इलीना बनी सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडलिस्ट 

मेघना के अलावा नहीं चला किसी भारतीय बल्‍लेबाज का बल्‍ला 

सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान की रफ्तार को कम करने की कोशिश जरूर की, लेकिन मेडी ग्रीन (26) और ली की पारी से न्‍यूजीलैंड टीम फिर से पटरी पर लौट आई और भारतीय टीम के सामने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर रख दिया। 156 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 41 रन पर यास्तिका भाटिया (26) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। भाटिया के आउट होने के बाद एक गेंद बाद ही विस्‍फोटक बल्‍लेाबज शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

Ind vs WI 2nd ODI : कल वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पारी को नहीं संभाल पाई हरमनप्रीत कौर 

कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (12) भी पारी को नहीं संभाल पाई. हालांकि सब्बीनेनी मेघना ने 37 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें कोई मजबूत साथ नहीं मिला। टीम की स्‍टार बल्‍लेबाज सस्‍ते में पवेलियन लौट गए. ऋषा घोष 12 रन, पूजा वस्‍त्राकार 10, स्‍नेह राणा 6 रन बनाकर आउट हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here