सिलहट। Women’s Asia Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में आज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका से होगा। टीम इंडिया की नजर रिकॉर्ड सातवीं बार चैंपियन बनने पर है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पस्त कर भारत से खिताबी भिड़ंत तय की।
Final Ready! 👍 👍
Ahead of the #AsiaCup2022 summit clash, #TeamIndia Captain @ImHarmanpreet highlights what has been a highlight of India’s campaign. 👌 👌#INDvSL pic.twitter.com/ryV9cEwTXS
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 14, 2022
Women’s Asia Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम यदि श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो, वह भारतीय पुरुष टीम की बराबरी भी कर लेगी। जिसने सबसे अधिक 7 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में कई नए खिलाड़ियों को आजमाया है। युवा ओपनर 18 वर्षीय शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त
जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ती शर्मा ने दिखाई है शानदार फॉर्म
Women’s Asia Cup 2022 में चोट से वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं 25 वर्षीय दीप्ति शर्मा 94 रन बनाने के साथ 13 विकेट झटक चुकी हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 72 गेंद पर 81 रन बनाए हैं। 3 मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाली अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना भी एक मैच में नहीं खेली थीं। इस पूरे एशिया कप में भारतीय महिलाओं को सिर्फ एक मैच में पाक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, शेष पूरी सीरीज में भारत अजेय साबित हुआ।
League Stage topped ✅
Semi-Final won ✅#AsiaCup2022 Final, here we come 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/o9dSUjCsdQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 13, 2022
भारत का पलड़ा भारी, लेकिन श्रीलंका उलटफेर में सक्षम
Women’s Asia Cup 2022 में भारतीय टीम का फाइनल मुकाबले में पलड़ा भारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंका की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज ओशादी रणसिंघे ने 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यही नहीं उसके केवल दो बल्लेबाजों हर्षिता मडावी (201 रन) और निलाक्षी डी सिल्वा (124 रन) ने ही टूर्नामेंट में अब तक 100 से अधिक रन बनाए हैं। भारतीय टीम लगातार आठवीं बार फाइनल में पहुंची है वहीं श्रीलंका ने 14 साल बाद खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है। दोनों टीमें टी-20 में 22 बार आमने सामने हुई हैं जहां टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में बाजी मारी है वहीं श्रीलंका ने सिर्फ चार मैच जीते हैं। एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है। एशिया कप में भारत ने श्रीलंका पर 3 मैचों में जीत दर्ज की है।
IND vs PAK: पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई तैयार!
Women’s Asia Cup 2022 के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, किरण नवगीरे और पूजा वस्त्राकर।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधा कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मधुशिका मेथटानंद, हसीनी परेरा, ओधादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, अनुष्का संजीवनी, कौशानी नुथ्यंगना, मालशा शेहानी और मालशा शेहानी।