नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BBCI) बॉयो-बबल प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है। BCCI ने साफ कर दिया है कि कुछ भी हो, वह हर हाल में अपने पांचों खिलाड़ियों का हर स्तर तक सहयोग करेगा क्योंकि यह सारा घटनाक्रम षडयंत्र के तहत रचा गया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, इस मामले में पूरी तरह से साजिश की बू आ रही है। ये टीम इंडिया को अनसेटल और परेशान करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद गंदी चाल है।
IND vs AUS: बड़े विवाद में फंसे Rohit Sharma समेत Team India के 4 खिलाड़ी
रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों द्वारा बॉयो बबल को तोड़ने का मामला तब सामने आया जब एक वीडियो 2 जनवरी को एक कथित भारतीय क्रिकेट फैन द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस वीडियो को हांथों हाथ लिया और मामले को हेडलाइन बना दिया। इसके बाद यह कोरोना प्रोटोकाॅल उल्लंघन का गंभीर मामला दिखने लगा। आनन-फानन में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने एक संयुक्त बयान पांचों खिलाड़ियों रोहित शर्मा, रिषभ पंत, नवदीप सैनी, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर जारी किया जो इस घटना के बाद आइसोलेशन में हैं।
Sourav Ganguly की सफल एंजियोप्लास्टी, खतरे से बाहर
BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआइ से बातचीत के दौरान इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सारे खिलाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे क्योंकि उस समय वहां बारिश हो रही थी। इसके बाद ये खिलाड़ी उस रेस्तरां के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि अगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये टीम इंडिया को अस्थिर करने की कोशिश है तो ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है। उस अधिकारी ने आगे बात करते हुए कहा कि, हालांकि इस हंगामे के बाद भी पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है लेकिन वहां उन्हें अलग से ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई है और दूसरी बात मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है।
दूसरे टेस्ट से पहले Pakistan को लगा बड़ा झटका
BCCI सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया की तरफ से जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का किसी भी तरीके से उल्लंघन नहीं हुआ है। भारतीय टीम के साथ जुड़े सभी लोग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शर्मनाक हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जानबूझ टीम इंडिया का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है और यह पूरा घटनाक्रम उसी का किहस्सा है। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से शुरू होना है। इस कारण अगले दो दिन काफी अहम हैं। इसी दौरान टीम इंडिया सिडनी के लिए रवाना भी होगी। जहां तीसरा मैच खेला जाना है।