Home Cricket Sourav Ganguly की सफल एंजियोप्लास्टी, खतरे से बाहर

Sourav Ganguly की सफल एंजियोप्लास्टी, खतरे से बाहर

0

आज सुबह माइल्ड अटैक के बाद Sourav Ganguly को करवाया था भर्ती

कोलकाता। BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly अब खतरे से बाहर हैं। कोलकाता के वुडलैंड हाॅस्पिटल में डाॅक्टर्स ने उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा है। उनकी एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की जा चुकी है। वहीं, गांगुली को हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद देश-दुनिया में उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर दुआओं का दौर जारी है।

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly को माइल्ड हार्ट अटैक के बाद परिजन उन्हें हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उनकी आनन-फानन में एंजियोप्लास्टी कर दी। वुडलैंड हाॅस्पिटल की सीईओ रूपाली बसु के अनुसार गांगुली की हालात स्थिर है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।

दूसरे टेस्ट से पहले Pakistan को लगा बड़ा झटका

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने Sourav Ganguly के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, सौरव गांगुली को दिल के दौरे की खबर सुनकर दुख हुआ। वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उम्मीद है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर कहा- मैंने दादा के परिवार से बातचीत की है। इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है। मैं उनके जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं। टीम इंडिया के रेग्युलर कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने मैसेज शेयर किए।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी की तैयारियों का लिया जायजा

Sourav Ganguly बुधवार को कोलकाता में ईडन गार्डन्स स्टेडियम गए थे। यहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया भी सौरव गांगुली के साथ थे। पिछले हफ्ते वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मिलने गए थे। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि सौरव जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, खुद Sourav Ganguly ने इस मुलाकात पर कहा था- अगर राज्यपाल मुझसे मिलना चाहते हैं तो मुझे मुलाकात करनी चाहिए। इससे ज्यादा इसके मायने न निकालें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version