Vijay Hazare Trophy 2021: महाराष्ट्र ने राजस्थान को 44 रनों से हराया।

1122
Advertisement

जयपुर। Vijay Hazare Trophy 2021 के तहत राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए मैच में महाराष्ट् ने राजस्थान को 44 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज के एम जाधव के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में 278 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 48.1 ओवर में 233 रनों पर ही सिमट गई।

के एम जाधव ने 93 गेंदों में बनाया शतक
महाराष्ट्र के लिए केएम जाधव ने 93 गेंदों पर शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं वाई जे नाहर ने 76 गेंदों पर 55 रन बनाए। जबकि एस एस बछाव ने 53 गेदों में 44 रन ठोके।

Vijay Hazare Trophy 2021: Prithvi Shaw का दोहरा शतक, मुंबई ने पांडिचेरी को दी मात

लोमरोड और खान के अर्धशतक भी राजस्थान को नहीं जिता पाए
278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम में एम के लोमोर ने 88 गेंदों में 86 रनों शानदार की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और इतने की छक्के लगाए। वहीं एस एफ खान ने 90 गेंदों पर 68 बनाए। इसमें 2 चौके और 2 छक्के जड़े।

T-20 series: New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया

प्रदीप दाढे ने चटाकाए 4 विकेट
महाराष्ट्र टीम के सबसे सफल गेंदबाज प्रदीप दाढे रहे। उन्होंने 48 रन देकर राजस्थान के 4 विकेट झटके। वहीं राजवर्धन हैंगरगेकर, एमजी चौधरी और एसएस बछाव ने 2-2 विकेट लिए।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply