T-20 series: New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया

0
538
T-20 series New Zealand beat Australia by 4 runs Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नीशम-गुप्टिल-सैंटनर के दम पर New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली। New Zealand VS Australia के बीच चल रही T-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हराकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। डुनेडिन में खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के बरसाए। हालांकि आखिरी ओवर में नीशम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत New Zealand ने ऑस्टे्लिया पर जीत दर्ज की।

Tiger Woods की हालत में सुधार, पैर की सर्जरी के बाद आया होश

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले की गेंदबाजी

T-20 सीरीज के इस दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी New Zealand की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर ही सीफर्ट के रूप में उसका पहला विकेट गिरा। हालांकि इसके बाद बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए 131 रनों की मजबूत साझेदारी की। गुप्टिल ने 97 और विलियमसन ने 53 रन की पारी खेली।

ज्योति गूलिया ने पूर्व विश्व चैंपियन नाजिम काइजेबी को दी पटखनी

New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 220 रनों का टारगेट 

इसके बाद बल्लेबाजी नीशम ने शानदार खेल दिखाया और सिर्फ 16 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और एक चौका जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत New Zealand ने ऑस्ट्रेलिया को 220 रनों का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा

अच्छी नहीं रही ऑस्टे्लिया की शुरुआत

इसके बाद टारगेट को अचीव करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 113 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए। इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और डैनिएल सैम्स ने 7वें विकेट के लिए 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की । उन्होंने  टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने जहां 37 गेंदों में 78 रन बनाए वहीं सैम्स ने 15 गेंदों में ही 41 रन जड़ दिए। दोनों ने मिलकर 9 चौके और इतने ही छक्के लगाए। एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत के करीब थी और उसे आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी। लेकिन New Zealand की तरफ से नीशम ने पारी के आखिरी ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों को आउट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here