मुंबई। Vijay Hazare Trophy 2021 आज से शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दमखम दिखाते नजर आएंगे। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर Vijay Hazare Trophy 2021 के जरिए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तैयारी को और धार देंगे।
Asiatic Pearl tournament : भारतीय मुक्केबाजों का धमाका, 12 पदक पक्के
श्रेयस अय्यर कंधे में इंजरी की वजह से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में नहीं खेले थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार पर भी सकी निगाहें लगी रहेगी। हाल ही में मुश्ताक ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु की टीम मजबूत है लेकिन कर्नाटक, मुंबई और दिल्ली की दावेदारी भी मजबूत होगी । इस टूर्नामेंट के जरिए अन्य खिलाड़ी भी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे ।
Australian Open 2021 : एलिस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैंपियन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज मार्च से शुरू होगी जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे खेले जायेंगे । कोरोना महामारी के कारण छोटे हुए सीजन में यह दूसरा टूर्नामेंट है। Vijay Hazare Trophy 2021 में फोकस श्रेयस पर होगी जो नये कोच रमेश पवार के मार्गदर्शन में मुंबई की कप्तानी संभालेंगे । वहीं भारतीय टीम में जगह बनाने की दहलीज पर खड़े सूर्यकुमार यादव भी अच्छा फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे । पृथ्वी साव की नजरें फॉर्म में लौटने पर लगी होंगी ।
Vijay Hazare Trophy 2021 के ग्रुप्स और वेन्यू
एलीट ए ग्रुप-
टीम- गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा और गोवा
वेन्यू– सूरत
एलीट बी ग्रुप-
टीम- तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश
वेन्यू- इंदौर
एलीट सी ग्रुप-
टीम- कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, उड़ीसा, रेलवे, बिहार
वेन्यू- बैंगलोर
एलीट डी ग्रुप-
टीम- दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुडुडूचेरी
वेन्यू- जयपुर
एलीट ई ग्रुप-
टीम- बंगाल, सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़
वेन्य- कोलकाता
प्लेट ग्रुप
टीम- उत्तराखंड, आसाम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम
वेन्यू- तमिलनाडु