शारजाह। UAE vs WI: वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शारजाह के मैदान पर खेला गया। खेले गए इस मैच में मेहमान टीम ने 7 विकेट से विशाल जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज को इसी महीने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर खेलने हैं ऐसे में ये जीत उन्हें अत्मविश्वास प्रदान करेगी।
French Open: 17वीं बार क्वार्टर फाइनल में जोकोविच, राफेल नडाल को पीछे छोड़ा
यूएई की बल्लेबाजी शुरुआत में लडख़ड़ाई
शारजाह स्टेडियम में खेले गए UAE vs WI इस मैच में टॉस जीतकर यूएई ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। यूएई ने 25 के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। अरविंद ने 40 रन की पारी खेल जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, मगर 25वें ओवर में उनके विकेट का भी पतन हुआ। जब यूएई लगातार अंतराल में विकेट खो रहा था तब नंबर-7 पर आए अली नसीर (58) ने अर्धशतक ठोक टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। वेस्टइंडीज के लिए किमो पॉल ने 3 विकेट झटके।
WTC Final के लिए प्लेइंग XI चुनना बना सिरदर्द, स्टार खिलाड़ी भी बैठेंगे बाहर
ब्रैंडन किंग का शतक, आसानी से जीती वेस्टइंडीज
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9वें ओवर में ही जॉनसन चार्ल्स का विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद ओपनर ब्रेंडन किंग ने पारी को संभाले रखा। UAE vs WI इस मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। ब्रेंडन ने 12 चौके और 4 छक्के की बदौलत कुल 112 रन बनाए। इसके चलते टीम ने 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य का हासिल कर लिया।
SL vs AFG: लय में लौटी श्रीलंका, दूसरे वन डे में अफगानिस्तान को 132 रनों से रौंदा
ब्रेंडन साबित हुए शारजाह के ‘किंग’
वेस्ट इंडीज की जीत में ब्रेंडन शारजाह के ‘किंग’ बनकर उभरे। वो एक बार जो ओपनिंग करने उतरे तो फिर मैच फिनिश कर ही दम लिया। आखिर तक नाबाद रहते हुए ब्रेंडन ने वो किया जो हर एक मंझे हुए बल्लेबाज को अपनी टीम के लिए करना चाहिए। ब्रेंडन किंग ने UAE vs WI मैच में जितनी गेंदें खेली उतने ही रन बनाए। 140 मिनट तक चली उनकी बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रेट 100 का रहा। उन्होंने शारजाह के मैदान पर खेली अपनी धुआंधार इनिंग में 112 गेंदों का सामना कर 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। मतलब 72 रन सिर्फ 16 बाउंड्रीज से जड़े।