Home Cricket BCCI को UAE क्रिकेट बोर्ड IPL 2021 के लिए करेगा पूरा सहयोग

BCCI को UAE क्रिकेट बोर्ड IPL 2021 के लिए करेगा पूरा सहयोग

0

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 29 मई को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में इस बात का ऐलान कर दिया था कि मानसून सीजन की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैच यूएई (UAE) में खेले जाएंगे। अब सामने आ रहा है कि यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में 18 या 19 सितंबर से IPL 2021 का बचा हुआ सत्र शुरू हो सकता है। इसके लिए बीसीसीआइ का बैठकों का दौर जारी है।

Cricket : इस बल्लेबाज ने तोड़ा सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

BCCI ने की 25 दिन की विंडो की मांग

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो UAE क्रिकेट बोर्ड से BCCI को इस बात का आश्वासन भी मिल गया है कि IPL 2021 के लिए BCCI को पिछले साल की तरह मेजबान बोर्ड से पूर्ण सहयोग करेगा। यूएई में खेले जाने वाले मैचों के लिए BCCI ने 25 दिन की विंडो की मांग की है, जिसमें 8 डबल हेडर्स मुकाबले खेले जाएंगे। BCCI के बड़े अधिकारियों ने यूएई की सरकार और बोर्ड के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।

Cricket : भारतीय पुरुष और महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना

BCCI को मंत्री से मिला आश्वासन

बुधवार को BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने दुबई में एक विस्तारित बैठक में सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई के आयुक्त शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान BCCI को मंत्री से पिछले साल की तरह ‘पूर्ण सहयोग’ का आश्वासन मिला है।

French Open : सेरेना विलियम्स ने मिहाइला बुजारनेस्कू की दी शिकस्त

UAE के लिए 2021 का साल काफी व्यस्त

BCCI प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल शामिल थे और आइपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दुबई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष शेख नाहयान से मिले, ताकि जमीनी कार्य के साथ आगे बढ़ने की अनुमति मिल सके। इसी बैठक में ECB ने BCCI को पूर्ण सहयोग करने की बात कही। UAE के लिए 2021 का साल काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि PSL के बाकी बचे 20 मैच भी यूएई में खेले जाएंगे और फिर आइपीएल के बाद यूएई को टी20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी पड़ सकती है, जिसका फैसला 28 जून के बाद होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version