शारजाह। U19 Asia cup 2024 में भारत ने जापान को 211 रनों से रौंद दिया। शारजाह के मैदान में जापान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रनों का स्कोर खड़ा किया। 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई। टीम के लिए ह्यूज केली ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से हार्दिक राज, केपी कार्तिकेय और चेतन शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
India U19 secures a resounding 2️⃣1️⃣1️⃣ run victory over Japan U19 with a stellar all-round performance. After posting a massive total, the bowlers tightened their grip, restricting Japan to just 128 runs. A commanding win for the Boys in Blue!#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/XXowecGiCI
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2024
टीम इंडिया ने बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने जापान की कमजोर गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी का नया रिकॉर्ड बना दिया। टीम इंडिया ने जापान के खिलाफ 50 ओवर्स में 339 रन जड़ दिए। ये U19 Asia cup 2024 में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 30 नवंबर को यूएई ने जापान के खिलाफ ही 324 रन का स्कोर बनाया था। अब यूएई की जगह ये रिकॉर्ड भारत के नाम आ गया है। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज मनमाने शॉट लगाते रहे। जापान की गेंदबाजी ऐसी हो रही थी, मानो गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करा रहे हों।
Mohammed Amaan’s unbeaten century that powered his team to victory, earns him the Player of the Match award! 🙌💯#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/oBmUuywuPn
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2024
कप्तान ने जड़ा शानदार शतक
भारतीय टीम से कप्तान मोहम्मद अमान ने 116 बॉल पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। अमान के अलावा, ओपनर आयुष म्हात्रे ने 29 बॉल पर 54, कार्तिकेय केपी ने 50 बॉल पर 50 रनों की पारियां खेलीं। जापान की ओर से कीफर यामामोटो लेके और ह्यूज केली को 2-2 विकेट मिले। U19 Asia cup 2024 में भारत का अगला मुकाबला 4 दिसंबर को यूएई के खिलाफ होगा।
WTC Final : बिना झंझट, ऐसे तीसरी बार फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
चेतन शर्मा को आखिरी ओवर में मिले 2 विकेट
जापानी पारी के आखिरी ओवर में चेतन शर्मा ने 2 विकेट लिए। ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने कीफर यामामोटो लेके को 1 रन पर आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरी बॉल पर मैक्स योनेकावा लिन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। जापान ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए। चार्ल्स हिंजे 68 बॉल पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND vs AUS: अभ्यास मैच ने तय की टीम इंडिया की प्लेइंग XI, दूसरे टेस्ट से इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय
U19 Asia cup 2024 : दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारतः मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, कार्तिकेय केपी, हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा।
जापानः कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), आदित्य फड़के, निहार परमार, काजुमा काटो-स्टेफोर्ड, चार्ल्स हिंजे, ह्यूज केली, टिमोथी मूर, कीफर यामामोटो लेके, डेनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी और मैक्स योनेकावा लिन।