Vijay Merchant Trophy के लिए टीम राजस्थान का ऐलान, रजत बघेल को कप्तानी

0
152
Team Rajasthan announced for U16 Vijay Merchant Trophy 2024, Rajat Baghel will lead
Advertisement

जयपुर। Vijay Merchant Trophy : अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए टीम राजस्थान की घोषणा कर दी गई है। रजत बघेल को टीम का कप्तान और आदित्य वाधवा को उपकप्तान बनाया गया है। आरसीए की एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी के अनुसार जूनियर चयन समिति ने टीम की चयन किया है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी आगामी 6 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान की टीम अपना पहला मुकाबला विजयवाड़ा में 6 दिसंबर को खेलेगी। टीम 3 दिसंबर को रवाना होगी।

U19 Asia cup 2024 : भारत ने जापान को 211 रनों से रौंदा, अमान की सेंचुरी

Vijay Merchant Trophy में टीम राजस्थान

रजत बघेल (कप्तान), आदित्य वाधवा (उपकप्तान), राहुल, यथार्थ भारद्वाज, शिफॉन खान, शुभांग सिंह भाटी, आलोक गुर्जर, शरद सुथार, अराध्य अग्रवाल, गुरमान सिंह, पुरु देवद्वाल, सुजल परमार, अक्षय वैष्णव, मिरान खान, हर्ष सिंह, हितार्थ सोलंकी, तरुण कुमार, यश चौधरी, कुणाल राजपुरोहित, योजित चौधरी, आशीष।