Home Cricket U-19 World Cup: सुपर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने...

U-19 World Cup: सुपर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

0

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) में सुपर लीग के खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही इंग्लैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। साउथ अफीका टीम लीग राउंड के बाद ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। इस ग्रुप में पहले स्थान पर भारत रहा था। वहीं इंग्लैंड की टीम ए ग्रुप टेबल में टॉप पर रही थी।

Beijing Winter Olympics : गेम्स विलेज की ओपनिंग सेरेमनी रद्द, जानिए वजह

साउथ अफ्रीका टीम 209 रन ही बना पाई 

U-19 World Cup के तहत खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 43.4 में सभी विकेट खोकर महज 209 रन ही बना सकी। वहीं इस लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 31.2 ओवर में केवल 4 विकेट खाेकर ही जीत हासिल कर लिया। सुपरलीग का दूसरा क्वार्टरफाइनल गुरुवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League : यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को दी शिकस्त, चौथे नंबर पर पहुंची टीम

बेकार गई डेवाल्ड ब्रेविस की 97 रनों की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को किसी का साथ नहीं मिल पाया। उन्होंने 88 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। ब्रेविस के अलावा गेरहार्डस मारी ने 27 और मैथ्यू बोस्ट ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर रेहान अहमद ने 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा जोशुआ बोडेन और जेम्स सेल्स ने 2-2 विकेट लिए।

Women’s Asia Cup Hockey: सेमीफाइनल में कोरिया ने भारत को दी शिकस्त, अब ब्रॉन्ज के लिए चीन से जंग

जैकब बैथल को मैन ऑफ द मैच चुना गया

इंग्लेंड की जीत नींव ओपनर जैकब बैथल और जॉर्ज थॉमस ने रखी। दोनों के बीच पहले विकेटके लिए 110 रनों की साझेदारी हुई। जैकब बैथल ने 42 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी जमाए। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं जॉर्ज थॉमस ने 25 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। जैकब के अलावा विलियम लक्सटन ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। वहीं कैप्टन टॉम प्रेस्ट ने 33 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version