नई दिल्ली। चीन में 4 फरवरी से विंटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympic) का आगाज होने वाला है, लेकिन इन खेलों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से विंटर ओलंपिक के लिए बनाए गए 3 गेम्स विलेज की गुरुवार को होने वाली ओपनिंग सेरेमनी को कैंसिल कर दिया गया है। बीते 23 जनवरी से लेकर अब तक विंटर ओलंपिक की तैयारियों से जुड़े कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले सामने आ चुके है।
Pro Kabaddi League : यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को दी शिकस्त, चौथे नंबर पर पहुंची टीम
4 से 20 फरवरी तक होगा Beijing Winter Olympic का आयोजन
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympic) खेलों का आयोजन 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद पैरालंपिक गेम्स चार से 13 मार्च तक होंगे। ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने चीन पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इन खेलों का कूटनीतिक बहिष्कार किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए है। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50 हो गई। राष्ट्रीय स्तर पर 24 नए केस सामने आए हैं।
Women’s Asia Cup Hockey: सेमीफाइनल में कोरिया ने भारत को दी शिकस्त, अब ब्रॉन्ज के लिए चीन से जंग
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में इजाफा
बीते 4 जनवरी के बाद से ही इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए आए 3 हजार एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ में से 106 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच, बीजिंग के स्थानीय लोगों को कड़े कोविड प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का पालन करना पड़ रहा है। बीजिंग के फेंगताई जिले में अचानक प्रशासन ने आधी रात में संदेश जारी कर 20 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। यहां पिछले हफ्ते स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने आए थे। चीनी अधिकारी विंटर ओलंपिक से पहले अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के तहत वायरस के स्थानीय संक्रमण को रोकने के प्लान पर काम कर रहे हैं। इसके बाजवूद स्थानीय स्तर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.