जयपुर। Jaipur Sports: राजस्थान कराटे एसोसिएशन (RKA) द्वारा 11-12 फरवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर कैटेगरी में जयपुर की बरकत नगर निवासी जियाना पालीवाल ने स्वर्ण पदक और आराध्या मनतवाल ने कांस्य पदक जीता है। 11 वर्ष की कैटेगरी में अनन्या मनतवाल ने भी स्वर्ण पदक जीता है। जियाना और आराध्या दोनों ही जयपुर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 की कक्षा चार की छात्राएं है, एवं अनन्या कक्षा 5 में पढ़ती है। उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने कोच सेनसेई अशोक पारीक और माता-पिता को दिया है।