Badminton : हाइलो ओपन का खिताब चूकीं मालविका बंसोड, फाइनल हारीं

0
343
Badminton
Advertisement

नई दिल्ली। Badminton : भारतीय युवा शटलर मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन 2024 Badminton टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गईं। रविवार को जर्मनी के सारब्रूकन में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मालविका को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-15, 21-10 से शिकस्त दी। फाइनल मुकाबला 43 मिनट चला।

मैच की शुरुआत में मालविका ने बराबरी का खेल दिखाया लेकिन अनुभव उन पर भारी पड़ा। डेनमार्क की ब्लिचफेल्ट ने उन पर शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। पहला गेम सातवीं वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ट ने 21-15 से जीता। हालांकि इस गेम में मालविका ने भी अच्छे अंक बटोरे लेकिन वो ब्लिचफेल्ट की बढ़त को कम नहीं कर सकीं। यही कारण रहा कि एक बार दबाव में आते ही उनका खेल बिखर गया और पहला गेम डेनमार्क के नाम रहा।

स्क्वैश में Anahat Singh का जलवा, जीता साल का छठा PSA चैलेंजर खिताब

दूसरे गेम में गंवाई बढ़त

दूसरे गेम में भारतीय शटलर मालविका ने शानदार वापसी की। Badminton रैंकिंग 34वें नंबर पर काबिज मालविका ने शुरुआत में 7-3 की बढ़त बना ली थी। यहां लगने लगा था कि मालविका मैच में वापसी कर लेंगी। लेकिन ब्लिचफेल्ट ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मालविका के खिलाफ लगातार अंक बटोरकर उन्हें दबाव में ला दिया। ब्लिचफेल्ट ने पहले मालविका की बढ़त को खत्म किया। इसके बाद लगातार अंक हांिसल कर 21-10 के अंतर से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा मालविका के लिए साल 2024

मालविका बंसोड को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई थी। उन्होंने महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क की जूली डावल जैकोबसेन को सीधे गेम में शिकस्त दी। इस साल अभी तक मालविका बेहतरीन फॉर्म में रही हैं। उन्होंने फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल का खिताब जीता था। इसके बाद जून में यूएस ओपन Badminton टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। साथ ही चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पेरिस 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराकर धमाका कर दिया था। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और ओलंपिक मैडलिस्ट विजेता पीवी सिंधु, इस साल हाइलो ओपन में शामिल नहीं हुए थे।