WPL में नहीं दिखेंगी T20 WC की विस्फोटक प्लेयर्स, अब पछता रहीं फ्रेंचाइजी

0
312
Top performing players of Women’s T20 World Cup will not play in WPL 2023
Advertisement

मुंबई। WPL: Women’s T20 WC खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब प्लेयर्स महिला प्रीमियर लीग में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। 4 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग का आयोजन पहली बार हो रहा है। वर्ल्ड कप स्टार्स भी लीग में नजर आने वाली हैं, जिन पर ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा था। स्मृति मांधना, एश्ले गार्डनर, नैट सीवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स नीलामी में काफी महंगी खिलाड़ी साबित हुई।

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 1 रन से हराया

सस्ते में मिल रही थी धाकड़ खिलाड़ी, हुई नजरअंदाज

हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जिनके लिए उम्मीद की जा रही थी कि WPL ऑक्शन में उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी। मगर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। मगर वर्ल्ड कप में उन्होंने जो प्रदर्शन किया, उसे देखकर फ्रेंचाइजियों को अब जरूर अफसोस हो रहा होगा।

लॉरा वोल्वार्ट: इस वर्ल्ड कप में लॉरा वोल्वार्ट का बल्ला खूब चला। उनके बल्ले ने आग उगली। लॉरा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 230 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचाने में उनका सबसे बड़ा हाथ रहा। सेमीफाइनल में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। WPL नीलामी में उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी थी, मगर फिर भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

टैजमिन ब्रिट्स: WPL नीलामी में नजरअंदाज किए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टैजमिन ब्रिटस ने वर्ल्ड कप में अपना दम दिखाया। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5वीं बल्लेबाज हैं। 6 मैचों में उनके बल्ले से 186 रन निकले। सेमीफाइनल में उन्होंने 68 रन ठोके थे। WPL ऑक्शन में दूसरे राउंड में उनके नाम का ऐलान हुआ था। ब्रिट्स की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी, मगर फिर भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

IND vs AUS: केएल राहुल या शुभमन गिल, इंदौर में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

अयाबोंगा खाका: पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की हिस्सा रही अयाबोंगा खाका को WPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। वो 2012 से इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रही हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। 4 मैचों में उनका इकोनॉमी 5.33 का रहा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 29 रन पर 4 विकेट लिए थे।

ली ताहुहु: न्यूजीलैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज ली ताहुहु वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने वाली छठी गेंदबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 6.33 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए। WPL में उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी थी, मगर इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

सूजी बेट्स: न्यूजीलैंड की स्टार सूजी बेट्स ने वर्ल्ड कप में 4 मैचों में 121.23 की स्ट्राइक रेट से 137 रन जड़े थे। वो टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। WPL ऑक्शन में उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी थी। उम्मीद की जा रही थी कि उनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन, नीलामी में तो किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here