Home Cricket Boxing Day Test: ऋषभ पंत को आउट करते ही Tim Paine ने...

Boxing Day Test: ऋषभ पंत को आउट करते ही Tim Paine ने रचा इतिहास

0

Tim Paine सबसे कम मैचों में 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बने

बाॅक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

नई दिल्ली। बाॅक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर और कप्तान Tim Paine ने नया इतिहास रच दिया। भारत की पहली पारी में टिम पेन ने जैसे ही मिचेल स्टार्म की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच पकड़ा, वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेट कीपर बन गए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टिम पेन ने यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया।

टेस्ट सीरीज में Tim Paine ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की भूमिका में भी हैं। पेन ने ऋषभ पंत को अपना 150वां शिकार बनाया। उन्होंने सिर्फ 33 पारियों में यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया और हमवतन एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी 34 वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी।

एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपने 34वें मैच के दौरान 150 शिकार किए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने 38 पारियों में 150 सफलताएं अपनी टीम को दिलाई थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक के साथ टीम को संभाला, लेकिन रिषभ पंत जल्दी आउट हो गए। बाद में रहाणे ने रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी की और भारत को बढ़त की ओर ले गए।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार

33 मैच – Tim Paine

34 मैच – एडम गिलक्रिस्ट/क्विंटन डिकॉक

38 मैच – मार्क बाउचर

39 मैच – रॉड मार्श

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version