Tilak Verma का इंग्लैंड में धमाल, डेब्यू में ही ठोक दिया शतक

378
Tilak Verma scored Hundred in County cricket debut for Hampshire, latest sports update
Advertisement

लंदन। Tilak Verma: एक तरफ तो भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया के प्लेयर्स अंग्रेजों के खिलाफ शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तिलक वर्मा ने भी इंग्लैंड पहुंचकर सैकड़ा जड़ दिया है। वे टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए जरूर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि उनकी ये सेंचुरी काफी धीमी आई, लेकिन फिर भी डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक लगाकर अपने फार्म के संकेत तो दे ही दिए हैं।

हैम्पशायर की ओर से काउंटी डेब्यू कर रहे हैं तिलक वर्मा

हैम्पशायर की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज Tilak Verma ने एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर शतक जडऩे का काम किया। तिलक वर्मा सोमवार को दिन का खेल खत्म होने तक 98 रन पर नाबाद गए थे, इसके बाद वे जब मंगलवार को बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दो और रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया। तिलक वर्मा ने 239 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वैसे तो तिलक भारत के लिए अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन ये तिलक वर्मा का प्रथम श्रेणी में छठा शतक है।

प्रथम श्रेणी में इससे पहले भी लगाए हैं शतक

काउंटी में तिलक वर्मा अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं और उसी में उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा किया। इससे पहले वे रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए तीन शतक, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिए एक और पिछले साल दलीप ट्रॉफी में एक  शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। Tilak Verma अपनी टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पूरे 100 रन बनाकर आउट भी हो गए। उन्होंने तीन छक्के और 11 चौके अपनी पारी के दौरान लगाने का काम किया है।

IND vs ENG : लोअर ऑर्डर ने कटाई Team India की नाक, सीरीज में बजी खतरे की घंटी

ICC टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं तिलक

तिलक वर्मा अभी हाल ही में आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में वे नंबर तीन के बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं। अगर Tilak Verma का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो वे जल्द ही भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने का भी दावा ठोकते हुए नजर आ सकते हैं।

Share this…